कल करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो गयी. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि टीवी से पहले यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर प्रीमियर हुआ और इसे करण होस्ट कर रहे है. राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित शो के कंटेस्टेंट्स है.
प्रतीक दिल्ली से है और शो Love School Season 3 से करियर की शुरुआत की. बिग बॉस ओटीटी हाउस में एंट्री लेने से पहले, PeepingMoon.com प्रतीक के संपर्क किया. फिटनेस के दीवाने प्रतीक ने खुलासा किया कि वह 'बिग बॉस 14' में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन पहले से किये गए कुछ कमिटमेंट्स की वजह से वो ऐसा न कर सके
पवित्रा पुनिया के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीक ने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते पर बात की. बता दें, पवित्रा अपने बिग बॉस 14 के हाउसमेट एजाज खान के साथ एक खुश और स्थिर रिश्ते में है.
प्रतीक ने शो में अपने पार्टिसिपेशन को लेकर कहा, 'मैं हमेशा से बिग बॉस करना चाहता था. यहां तक कि मेरी मां भी मुझे इसमें देखना चाहती थीं. बिग बॉस एक बड़ा शो है और कंटेस्टेंट्स को एक बड़ा मंच देता है. यह मुझे डिजर्व करता है.
'मैं नहीं चाहती कि लोग कहें 'कुछ काम नहीं था तो आगई है बिग बॉस में': दिव्या अग्रवाल
हां, मुझे बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया था और मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन भी कर लिया था. सब कुछ ठीक था लेकिन पहले से किये हुए कमिटमेंट की वजह से मैं भाग नहीं ले सका. मुझे वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री करनी थी, लेकिन तब तक भी काम पूरा नहीं हुआ था. मुझे लगा कि उस समय घर में एंट्री करने का कोई मतलब नहीं है.
नहीं, यह पवित्रा की वजह से नहीं था. कोई किसी का 'एक्स' नहीं होता है. हर इंसान का अपना व्यक्तित्व, पहचान और छवि होती है जो इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करने के बाद बनती है. जब भी 2 लोग एक साथ होते हैं तो वो कपल होते हैं. जब वो अलग हो जाते है तो वे अनजान हो जाते हैं. मेरा पवित्रा से कोई लिंक नहीं है, बस हो गई बात खतम. 2-3 महिने का रिश्ता था जिसको खींच कर 3 साल आ गए हम.