By  
on  

Bigg Boss OTT: खाने को लेकर शमिता शेट्टी से भिड़ीं अक्षरा सिंह, कहा- 'चार लाइन इंग्लिश का बोल लिया तो अपने आप को हाई-फाई समझने लगी'

रविवार को बिग बॉस ओटीटी का शानदार आगाज हो चुका है. इस बार बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, राकेश बापट, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, दिव्या अग्रवाल, और जीशान खान ने हिस्सा लिया है. वहीं अभी शो को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि घरवालों के बीच खूब लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. प्रतीक सहजपाल तो घर के लगभग हर सदस्य के साथ भिड़ ही चुके हैं. वहीं शमिता शेट्टी की हाल ही में प्रतीक सहजपाल से खूब बहस हुई थी. कि अब एक्ट्रेस की भिड़ंत अक्षरा सिंह से हो गई है.
 

दरअसल शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल किचन का काम संभाल रही हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि घरवाले इससे खुश नहीं हैं. प्रतीक सहजपाल के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ठीक से खाना नहीं मिलने की शिकायत करती है, खाने को लेकर अक्षरा की पहले दिव्या से लड़ाई हो गई. दिव्या ने जहां उन्हें धीरे से बोलने के लिए कहा, वहीं एक्ट्रेस शांत होने के मूड में नहीं थीं. उन्होंने शमिता के बारे में भी अपनी नाराजगी व्यक्त की कि उन्हें शमिता और नेहा भसीन के लिए विशेष रूप से घर के अंदर भेजे जाने वाले ग्लूटेन-मुक्त खाने को उन्हें खाने नहीं दिया जाता है. अक्षरा इस बात से दुखी थीं कि शमिता सभी घरवालों से कह रही थीं कि वो लोग ग्लूटेन फ्री फूड न खाएं जोकि घर में खास तौर पर उनके और नेहा भसीन के लिए भेजा गया है। लेकिन शमिता घरवालों से कह रही थीं कि उन्हें मेडिकल प्रॉब्लम है इसलिए वह नॉर्मल खाना नहीं खा सकती हैं. इससे उन्हें दर्द होने लगता है.

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह को मिला सुनहरा मौका, बनें घर के पहले Boss Man और Boss Lady

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Big boss (@bigboss.ott_news)

देखते ही देखते यह बात आगे बढ़ जाती है और अक्षरा सिंह भड़क जाती हैं। वह शमिता शेट्टी पर दूसरों पर हुक्म चलाने का आरोप लगाती हैं, वह दिव्या अग्रवाल पर भी चिल्लाती हैं. वह फिर से ग्लूटन फ्री वाली बात उठा देती हैं, जिससे शमिता बुरी तरह चिढ़ जाती हैं. शमिता भी अपना आपा खो बैठी और बातचीत एक बदसूरत विवाद में बदल जाती है.  अक्षरा ने कहा, 'चार लाइन इंग्लिश का बोल लिया तो अपने आप को हाई-फाई समझने लगी. यहां पर हिंदी बोलना चाहिए अंग्रेजी बोले का कोई काम नहीं है.'

 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive