बिग बॉस ओटीटी के शानदार आगाज के बाद ये सो धीरे धीरे लोगों के दिलों में जगह बना रहा है. इस बार बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, राकेश बापट, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, दिव्या अग्रवाल, मुस्कान जट्टाना उर्फमूस और जीशान खान ने हिस्सा लिया है. वहीं एक तरफ शो के शुरू होते ही घरवालों के पर्सनल जीवन के खुलासे होने लगे है तो दूसरी और अब कई लोगों के दिल भी मिलने लगे है. मुस्कान जट्टाना यानी मूस को प्रतीक सहजपाल काफी पसंद हैं. कई बार उन्हें प्रतीक के लिए प्यार का इजहार करते देखा गया है. यहां तक कि मुस्कान जट्टाना ने प्रतीक को शादी तक के लिए प्रपोज किया है, जिसके बारे में करण नाथ को प्रतीक ने बताया है. करण नाथ जब मुस्कान को गले लगा रहे होते हैं तो यह सब देख प्रतीक हंसते नजर आते हैं. बाद में मुस्कान, प्रतीक के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार दिव्या के सामने भी करती दिखाई देती हैं.
मुस्कान ने कहा, 'तंग आ गई हूं मैं, बस खत्म हो गया. अब तुम मुझे लाइक करो. वह तो मैं ही अच्छी हूं, मैं सुन लेती हूं, प्यार किया तो डरना क्या, क्या करूं मैं मर जाऊं, मेरी कोई फीलिंग्स नहीं हैं?'. इसके बाद दिव्या अग्रवाल बॉयफ्रेंड वरुण सूद संग अपनी लव स्टोरी बताती हैं. दिव्या ने वरुण से कहा कि दोनों शादी करेंगे तो इस पर वरुण का रिएक्शन था कि क्या तुम क्रेजी हो गई हो?
बता दे कि, इससे पहले मूस ने प्रतीक से सेक्सुअल प्रीफ्रेंस को लेकर बात करते हुए कहा था कि, 'मैं लड़कों के प्रति ज्यादा अट्रैक्टेड हूं, लेकिन जब कनेक्शन की बात आती है तो लड़कियां मेरे लिए ज्यादा मायने रखती हैं.' मूस ने आगे यह भी कहा कि उन्हें जब भी शादी करनी होगी तो वह किसी लड़की से ही शादी करेंगी.'
बता दें कि, मूस बिग बॉस के घर में निशांत भट्ट की कनेक्शन बनकर गई हैं. लेकिन वो सबसे अच्छा बॉन्ड प्रतीक के साथ शेयर करती हैं. वहीं मूस अभी 20 साल की हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुई हैं और पली-बढ़ी हैं. जबकि उनके माता-पिता मोहाली, पंजाब के रहने वाले हैं. मूस किसानों से लेकर सेम सेक्स के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर अपनी राय को लेकर काफी चर्चित और विवादित दोनों रही हैं.