By  
on  

क्या वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में दोनल बिष्ट और मूस जट्टाना की बिग बॉस 15 में होगी एंट्री ?

एक्ट्रेस और मॉडल डोनल बिष्ट जिन्हें कुछ समय पहले घरवालों के फैसले के कारण 'बिग बॉस 15' के घर से बाहर निकाल दिया गया था, वह फिर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री ले सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है. एलिमिनेट होने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि कनेक्शन बनाने के लिए 100% देने के बाद भी वह बेघर हो गयी. 

डोनल ने यह भी जिक्र किया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह किसी को फॉलो नहीं करती और खेल खेलने  का उनका अपना स्टाइल है. अब सूत्रों और सोशल मीडिया की माने तो उन्हें दोबारा से शो के लिए  अप्रोच किया जा रहा है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmyedge (@filmy.edge)

 

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक और फॉर्मर कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है, जिसका नाम मूस जट्टाना है. मूस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके एंट्री की अटकलें लगाते हुए एक मीडिया रिपोर्ट भी शेयर की और ज़ल्द लॉक लिप इमोटिकॉन्स के साथ इस पर रिएक्शन दिया. खैर, ऐसा लग रहा है कि सही समय आने तक मूस अपनी एंट्री को लेकर चुप्पी साधे रहने वाली है.

Recommended