एक्शन फिल्मों के मास्टर ब्लास्टर डायरेक्टर रोहित शेट्टी 'मुंबई कॉप' पर अब तक तीन फिल्में बना चुके हैं. 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न' और सिम्बा. 'कॉप यूनिवर्स' पर उनकी आगामी फिल्म अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि 'सिंघम यूनिवर्स' को कम्पलीट करने के लिए रोहित फीमेल कॉप पर फिल्म बनाने की सोच रहे है. रोहित ने इस बात का भी खुलासा किया कि फीमेल कॉप पर फिल्म न बनने के लिए उन्हें आलोचकों का शिकार होना पड़ा. इस बात का जवाब देते हुए शेट्टी ने कहा, 'लोग जब मेरी फिल्मों के बारे में बात करते है तो चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले के बारे में बात क्यों नहीं करते. जब भी मैं एक लेडी कॉप पर फिल्म बनाऊंगा वह विलेन्स के छक्के छुड़ाते हुए नजर आएगी.
रोहित ने पिछले हफ्ते गोवा में अपनी आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' का शूट पूरा किया हैं. उन्होंने अक्षय के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि 27 साल पहले वो अक्षय की फिल्म 'सुहाग' (1992) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे और आज वो उन्हें डायरेक्ट कर रहे हैं. ये उनके लिए एक बड़ी सफलता हैं.
उन्होंने आगे बताया, रणवीर सिंह और अजय देवगन भी 'सूर्यवंशी' के क्लाइमेक्स में होंगे. वो अपने कॉप यूनिवर्स को और आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए तीनो स्टार्स को एक साथ एक ही फिल्म में लाने के लिए कहानी भी लिख रहे हैं.