By  
on  

भोजपुरी में मोदी बायोपिक बनाना चाहते हैं अभिनेता रवि किशन

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन ने कहा हैं कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर भोजपुरी भाषा में फिल्म बनाएंगे जिससे यह भाषा बोलने वाले लोग भी उनके जीवन के बारे में जान पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वो समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी भोजपुरी में फिल्म प्लान कर रहे हैं. 

उन्होंने बीते रविवार PTI से बात करते हुए कहा कि उनके दिमाग में आगामी फिल्मों को लेकर कई प्रोजेक्ट्स हैं. जिनमे मोदी जी की बायोपिक के साथ स्वामी  विवेकांनद और वाजपेयी जी की बायोपिक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वो राजनीति में आने के बाद भी फिल्मों से जुड़े रहेंगे और गोरखपुर में ही एक फिल्म स्टूडियो बनाकर फिल्म मेकिंग और सोशल सर्विस दोनों साथ-साथ करेंगे.

'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक अब 24 मई को रिलीज होगी

वो मोदी जी के जीवन से बेहद प्रभावित हैं. 2014 में मोदी जी ने जब शौचालय के बारे में बात की तो मुझे बेहद आश्चर्य हुआ, क्योंकि ऐसा मैंने पहली बार देखा था कि किसी प्रधानमंत्री की यह सोच भी हो सकती है. मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ. ये बात उन्होंने फरवरी 2017 में कही थी. भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि चुनाव के बाद वह इन फिल्मों को लेकर काम शुरू करेंगे. उन्होंने हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की.

निर्वाचन आयोग ने कहा, चुनाव के बाद रिलीज हो 'पीएम नरेंद्र मोदी'

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' पहले 11 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी पर चुनाव आयोग ने आचार संहिता के चलते इसकी रिलीज़ पर बैन लगा दिया था. अब यह फिल्म 24 मई को रिलीज़ होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive