फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'दंगल' जैसी फिल्मों की कास्टिंग करने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जो अब तक स्क्रीन के पीछे रहकर ही किरदारों के लिए सही एक्टर या एक्ट्रेस का चुनाव करते आये हैं. वो अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये स्क्रीन पर खुद किरदार निभाते नजर आएंगे. मुकेश एकता कपूर के आगामी वेब शो 'फ़िक्सर' के जरिये एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे.
एकता ने अपने ऑनलाइन चैनल अल्ट बालाजी के जरिये काफी शो लॉन्च किये हैं जो अलग-अलग कहानियों और चौंका देने वाले किरदारों के लिए जाने जाते हैं. वो मुकेश को भी एक्टर के तौर डिजिटल स्क्रीन पर लॉन्च करने जा रहीं हैं.
मुकेश ने इस बात का खुलासा खुद किया हैं. उन्होंने कहा, वो अल्ट बालाजी के अपकमिंग शो 'फ़िक्सर' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. वो कभी एक्टर नहीं बनना चाहता थे, लेकिन उन्हें एकता के विज़न पर पूरी तरह भरोसा हैं. उनका किरदार बहुत दिलचस्प है, इसलिए वो बहुत चिंतित भी हैं.
'फिक्सर' दिल्ली के एक दागी अधिकारी की कहानी है, जो मुंबई फिल्म माफिया और उद्योगपतियों के दलदल में फंस गया है, जो अंत में फिक्सर बन गया है.
मुकेश अपनी कास्टिंग के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुकेश एक्टिंग में भी अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं.
(Source : India Today)