By  
on  

बोमन ईरानी की आगामी फिल्म 'झलकी' का ट्रेलर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ रिलीज़, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिली तारीफ

बोमन ईरानी अभिनीत फिल्म 'झलकी' का ट्रेलर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया,आयोजको और मेहमानों के बीच जारी किया गया. फिल्म की टीम से फिल्म के निर्देशक ब्रह्मानंद सिंह, सह-निर्देशक तन्वी जैन और अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी भी ट्रेलर की रिलीज़िंग में उपस्थित थे.
 
कान्स में  उपस्थित सभी लोगों ने ट्रेलर को सराहा, आरती झा, गोरक्षा सकपाल, बोमन ईरानी, ​​संजय सूरी, दिव्या दत्ता, तनिष्ठा चटर्जी और गोविंद नामदेव जैसे उम्दा कलाकारों से सजी यह फिल्म कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आई थी, जहां प्रतिक्रिया भी समान रूप से शानदार रही थी. फिल्म को पहले बोस्टन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था.


 

कान्स में ट्रेलर रिलीज़िंग के बाद निर्देशक ब्रह्मानंद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मैं कान्स में फिल्म के ट्रेलर को मिली भारी प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं. मुझे इसकी आशा नहीं थी, लेकिन दुनिया भर के फिल्म समारोहों के कई प्रोग्रामर जो ट्रेलर से खुश थे, वो हमारे साथ एक एसोसिएशन के रूप में काम करना चाहते हैं'. 

'झलकी' एक ऐसे किरदार की कहानी हैं जिसमें मुख्य किरदार अपने भाई को खोजता हैं. फिल्म में उसके संघर्ष भरे सफर को दिखाया जाएगा. यह फिल्म भारत में इस साल के अंत तक रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive