By  
on  

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में करण जौहर के सम्मान में की जाएगी फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की स्क्रीनिंग

करण जौहर बॉलीवुड में निर्देशक और फिल्ममेकर के रूप में दो दशक शानदार तरीके से साल 2018 में पूरे कर चुके है. वह अपनी इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न  के लिए जल्द ही रवाना होंगे. इस फेस्टिवल में करण के लिए खास यह होने वाला है कि उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में करण की पहली फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' की स्क्रीनिंग की जाएगी. 

इस बारे में बात करते हुए करण ने कहा, 'मैं अपने प्रोफेशनल जीवन में इस ऐतिहासिक वर्ष को IFFM में मनाने के लिए उत्साहित हूं. यह 20 वर्षों की यात्रा का एक बहुत ही फायदेमंद समय रहा है. मैंने कहानियों को बताने और कथाकार बनने की स्वतंत्रता के साथ इंडस्ट्री में अच्छा समय बिताया है. फिल्ममेकिंग मेरा जुनून है और सिनेमा के लिए मेरे पास जो गहरा प्यार है, उसे पूरा करने के लिए मैं तत्पर हूं. इंडियन सिनेमा के इस जश्न में शरीक होने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Host for #missindia2019 tonight! Styled by @nikitajaisinghani @thehouseofpixels @falgunishanepeacockindia

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बताते चले कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 8 से 17 अगस्त तक आयोजित होगा. 

करण के आगामी प्रोजेक्ट की बात करे तो वह इन दिनों अपने मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके आलावा वह इस साल रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र', अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और 'गुड न्यूज' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

(Source: Peeping Moon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive