By  
on  

मुझे एक ही तरह की फिल्में बार- बार नहीं करनी- अभिमन्यु दसानी

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने वासन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके लिए एक्टर ने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली थी. इसमें अभिमन्यु की एक्टिंग की काफी तारीफें हुई थीं. ये एक्टर एक बार फिर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने को तैयार हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अभिमन्यु ने कहा, 'मेरी आने वाली दोनों ही फिल्में एक दूसरे से अलग हैं. मैंने अपनी पहली फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के पूरे होने के बाद ही दूसरी फिल्में साइन की इसलिए मेरी दूसरी फिल्म आने में देरी हो रही है. ‘निकम्मा’ एक एक्शन थ्रिलर है, जबकि 'आंख मिचोली' एक पारिवारिक कॉमेडी है. मैं बार-बार एक ही तरह की फिल्में नहीं करना चाहता. मुझे अलग अलग तरह का काम करना पसंद है. मैं अभी अपनी क्षमता का पता लगाना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं और क्या नहीं.’  

निकम्मा में अभिमन्यु के साथ शिल्पा शेट्टी और शर्ली सेतिया भी है. शर्ली यूट्यूब सेंसेशन हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इस फिल्म को सोनी पिक्चर के साथ शब्बीर खान मिलकर बनाएंगे. शब्बीर खान ने इससे पहले ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ जैसी फिल्में बनाई है. ये फिल्म गर्मियों में रिलीज होगी. 
इसके बाद अभिमन्यु फिल्म 'आंख मिचोली' में मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. जिसमें परेश रावल और शरमन जोशी भी सपोर्टिंग कास्ट में है. उमेश शुक्ला द्वारा डायरेक्ट 'आंख मिचोली' एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive