By  
on  

 शटलर साइना नेहवाल पर 'सेक्‍स‍िस्‍ट कॉमेंट' कर बुरे फंसे एक्टर सिद्धार्थ, राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने की मांग की

फिल्म 'रंग दे बसंती' और दक्षिण फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) को बेडमिंटन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक कॉमेंट करना महंगा पड़ गया है।  उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग के साथ तो हो ही रही थी अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उनपर कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग का आरोप है कि जिस तरह से सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल को लेकर कमेंट किया वो बेहद आपत्तिजनक है। ट्विटर इंडिया को एक्टर सिद्धार्थ के ट्वीट को ब्लॉक करने को कहा है, जिसमें उन्होंने शटलर साइना नेहवाल पर टिप्पणी की थी। NCW ने उनके ट्वीट का स्त्री-विरोधी और अपमानजनक बताया है। मामला बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने सफाई दी कि उन्होंने अपमान करने के लिहाज से कुछ नहीं कहा। उनकी टिप्पणी को ऐसे देखना गलत है। वहीँ सिद्धार्थ के इस कमेंट के बाद साइना के फैंस और ट्विटर यूजर्स भी भड़क गए और एक्टर को जमकर लताड़ लगाई है। 

सिद्धार्थ का ये आपत्तिजनक ट्वीट तब सामने आया था जब साइना नेहवाल ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक ट्वीट किया था। साइना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'कोई भी राष्ट्र सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर उसका प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए। मैं पीएम मोदी पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरता भरे हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। #BharatStandsWithModi #PMModi'

इसी ट्वीट के जवाब सिद्धार्थ ने जो लिखा वो लोगों को पसंद नहीं आया। लोग सिहारथ को ये याद दिलाने लगे की वो शायद भूल रहे हैं की ये वही सेना नेहवाल है जो देश को कई मेडल दिला चुकी हैं। वह 2012 में ओलंपिक्स में कांस्य और 2015 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive