'रंग दे बसंती' फेम और दक्षिण के स्टार सिद्धार्थ द्वारा बैडमिंटन सायना नेहवाल को लेकर किये गए ट्वीट के बाद अब वो चारों तरफ से घिरते दिखाई दे रहे हैं। सायना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब में हुई चूक को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया जो बेहद आपत्तिजनक था। साइना नेहावाल ने सिद्धार्थ द्वारा अब अपने ऊपर किए गए भद्दे कमेंट पर पलट कर जवाब दिया है।
साइना नेहवाल ने एक इंटरव्यू में जवाब में कहा कि मैं उन्हें एक....
''मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी लेकिन यह अच्छा नहीं था। वह खुद बातों को "बेहतर शब्दों" के साथ व्यक्त कर सकते थे।लेकिन यह ट्विटर है और यहां कहा गया कोई भी कमेंट या वाक्य तुरंत लोगों की नोटिस में आ जाता है। अगर भारत के पीएम की सुरक्षा एक मुद्दा है, तो मुझे पता नहीं कि देश में फिर क्या सुरक्षित हो सकता है?"
वहीँ दूसरी तरफ एक्टर द्वारा ट्वीट में अभद्र भाषा का इस्तेमाल पर सायना के सपोर्ट में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी उतर आए हैं। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर से इस एक्टर के ट्विटर हैंडल को तुरंत ब्लॉक करने की मांग की है।
Sportspersons give their sweat and blood for their nation. To see such loose language being used against our pride and sports icon @NSaina is sad. As an Indian sportsperson and as a human being, I stand with Saina and condemn the disgusting language in the tweet. https://t.co/mMln20Lr9E
— Suresh Raina (@ImRaina) January 10, 2022
खुद को बुरी तरह घिरता हुआ देखा एक्टर सिद्धार्थ ने अपने विवादास्पद ट्वीट को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कॉक एंड बुल। यही संदर्भ में था। उसे अन्यथा पढ़ना अनुचित है! अपमान करने के कोई इरादा नहीं था।