By  
on  

EXCLUSIVE: जॉन अब्राहम की बॉक्सिंग बायोपिक को अब सूरज पांचोली करेंगे लीड

इंडियन बॉक्सिंग के फादर कैप्टेन हवा सिंह की बायोपिक में एक और दिलचस्प ट्विस्ट आ गया हैं. विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने कैप्टेन हवा सिंह की जीवनी पर फिल्म बनाने के रइट्स खरीदे थे. फिल्म को एक बड़े डायरेक्टर द्वारा डायरेक्ट किया जाना था. लेकिन कुछ चीज़ो के सही न बैठने पर इस प्रोजेक्ट को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. पर अब यह प्रोजेक्ट वापस एक नए ट्विस्ट के साथ चालू होने जा रहा हैं. 

फिल्म में पहले  कैप्टेन हवा सिंह का किरदार जॉन अब्राहम निभाने वाले थे. लेकिन बाद में वो फिल्म का हिस्सा नहीं रहें, पीपिंग मून को यह खबर मिली हैं कि अब इस किरदार के लिए एक्टर सूरज पंचोली का चुनाव किया गया हैं. खबर के अनुसार फिल्ममेकर्स मुख्य किरदार के लिए एक यंग और अंडरट्रेनिंग एक्टर चाहते थे जो बॉक्सिंग के लिए प्रोफेशनली ट्रेंन्ड हो लेकिन जॉन के लिए उम्र के इस पड़ाव में यह थोड़ा कठिन था. 

सूरज ने हाल में ही बॉक्सिंग की कड़ी ट्रेनिंग ली हैं. वह इस किरदार लिए खुद को तैयार करने में जुट गए हैं. सूरज ने बॉक्सिंग को करीब से जानने और समझने के लिए जल्द ही हरियाणा के भिवानी जिले में जाएंगे, बॉक्सिंग चैम्पियन विजेंद्र सिंह को भी सूरज की ट्रेनिंग में हेल्प के लिए एप्रोच किया गया हैं. 

ऋषि कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी से की ये ख़ास रिक्वेस्ट, देश के हर नागरिक के हित के लिए

सूत्रों के मुताबिक पकिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशो से भी रियल बॉक्सर्स को बोर्ड पर बुलाया जाएगा ताकि फिल्म में बॉक्सिंग के दृश्य बिलकुल वास्तविक लगे. यह साफ़ नहीं हो पाय हैं कि फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा लेकिन खबर के अनुसार फिल्म दिल्ली, हरियाणा और थाईलैंड में शूट की जा सकती हैं. 

कैप्टेन हवा सिंह को एक दशक तक भारतीय और एशियाई मुक्केबाज़ी के हैवीवेट वर्ग में हावी रहने के लिए जाना जाता है. उनके नाम 1961 से 1972 के बीच 11 सालों तक राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने का अपराजित रिकॉर्ड है. और उन्होंने एशियाई खेलों में लगातार दो संस्करणों में अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. 

पैसों के लिए क्रिकेट पिच तैयार करते थे अंगद बेदी, शेयर किया अपना स्ट्रगल

हाल ही में सूरज ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुद भी यह खुलासा किया था कि उन्होंने एक स्पोर्ट बायोपिक साइन की हैं. लेकिन उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताया था. सूरज ने कहा था कि फिल्म एक स्पोर्ट लीजेंड की बायोपिक हैं जिन्होंने 20 से 30 वर्ष की उम्र में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया था. सूरज ने आगे कहा, वास्तव में उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था.उन्होंने मेकर्स को ऑडिशन रील के दो सेट भेजे थे. वह इस स्क्रिप्ट के फैन हैं इसलिए उन्होंने मेकर्स से इस फिल्म में उन्हें कास्ट करने की रिक्वेस्ट भी की थी.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive