By  
on  

पैसों के लिए क्रिकेट पिच तैयार करते थे अंगद बेदी, शेयर किया अपना स्ट्रगल

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी एक्टर बनने से पहले प्रोफेशनल क्रिकेटर भी रह चुके हैं. अंगद ने न केवल अपनी किशोरावस्था के दौरान, प्रोफेशनल रूप से क्रिकेट खेला बल्कि 16 साल की उम्र में प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग भी लिया था.उनके पिता बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर में शुमार किए जाते हैं. 

अंगद ने अपने बीते दिनों के अनुभव के बारे में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताते हुए कहा, उन्हें अपने जीवन का पहला चेक 300 रुपये का मिला था. तब वह दिल्ली की अंडर-16 क्रिकेट टीम में खेला करते थे. उन्हें पिच को तैयार करने और रोलर को ऑपरेट करने के लिए अलग से पेमेंट की जाती थी. वह यूके में अपनी क्रिकेट की ट्रेनिंग के दौरान पिच को कवर करने में भी मदद किया करते थे, जिसके लिए उन्हें 5 से 10 पाउंड मिल जाया करते थे. उस दौरान वह अपने पिता के जूते पहना करते थे. 

उन्होंने आगे बताया कि यूके में डिटर्जेंट महंगा मिलता था इसलिए एक पैकेट को 4-5 लड़के मिलकर इस्तमाल करते थे. वह घर में अकेले रहना और अकेले रहते हुए घर को संभालना भी सीखते थे. उन्हें इंगलिश वेदर काफी पसंद था. 

आपको बताते चले कि अंगद के अंदर कुछ ऐसी क्वॉलिटीज हैं जो उन्हें बाकियों से अलग करती हैं. अंगद दोनों हाथों से बराबर काम कर सकते हैं. वे लेफ्ट हैंड से भी उसी तरह काम कर सकते हैं जैसा आम तौर पर राइट हैंड से किया जाता है.

अनुराग कश्यप के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए बेहद भावुक हैं तापसी पन्नू, जानिये वजह

अंगद, पहले फिल्म काई पो चे में काम करने वाले थे. इसके अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में भी उनके नाम की चर्चा चल रही थी. साल 2016 में फिल्म 'पिंक' उनके करियर की टर्निंग पॉइंट बनी. 2018 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नेहा धूपिया से गुप-चुप ढंग से शादी कर सबको चौंका दिया था.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive