कुछ समय पहले पीपिंग मून ने अपने पाठकों को सुपरस्टार शाहरुख खान के तीसरे वेब शो प्रोजेक्ट के बारे में बताया था. अब हमे इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक और खबर मिली है कि एक्ट्रेस अहाना कुमरा इस वेब शो में फीमेल लीड के तौर पर अभिनय करेंगी. बताते चले कि अहाना ने अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में प्रियंका गांधी की भूमिका अदा की थी.
हमें पता चला है कि इस वेब शो का टाइटल 'बेताल' रखा गया है. इसमें अहाना का किरदार उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग किरदार साबित होने वाला है. खबर के अनुसार प्रोजेक्ट की स्टोरी लाइन पर अभी काम चल रहा है. सीरीज का शूट जल्द ही मुंबई में शुरू किया जाएगा और इसका रैप-अप भी आगामी सितम्बर के महीने में हो जाएगा.
'बेताल' एक ऐसा हॉरर शो होगा जैसा अब तक किसी ने नहीं देखा. इस शो में डर का इतना प्रभाव होगा कि दर्शकों की रूह भी कांप जाएगी. यह किंग खान का दूसरा हॉरर प्रोजेक्ट है. इससे पहले साल 2005 में शाहरुख ने हॉरर फिल्म 'काल' को प्रोड्यूस किया था. 'काल' में अजय देवगन, जॉन अब्राहम और विवेक ओबेरॉय ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी.
डायरेक्टर शिवम नायर की अनटाइटल्ड फिल्म में इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान
'बेताल' में अहाना के साथ 'मुक्काबाज़' एक्टर विनीत कुमार, 'पेज 3' और 'फितूर' में अभिनय कर चुंकी एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई के साथ थिएटर एक्टर सिद्धार्थ मेनन को भी कास्ट किया गया है. मेनन ने इरफ़ान खान स्टारर फिल्म 'कारवां' में एक कैमिओ रोल भी प्ले किया था.
हॉलीवुड स्क्रीन राइटर पैट्रिक ग्राहम भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. पैट्रिक की पहली मिनी सीरीज Ghoul थी. यह सीरीज अरब के एक लोकगीत राक्षस पर आधारित थी. वह भारत में हॉरर शैली को 'बेताल' के माध्यम से एक पायदान और ऊपर ले जाएंगे.
(Source: PeepingMoon)