By  
on  

जनवरी महीने में जुबिन नौटियाल के चार गानों को रिलीज़ करेंगे टी सीरीज, हुई घोषणा

टी सीरीज एक ऐसा लेबल है जो कि हकीकत में म्यूजिक लवर्स के सपनो को पूरा करता है। अभी कुछ ही दिनों पहले जुबिन नौटियाल के फैंस ने उनसे गाना रिलीज़ करने की रिक्वेस्ट की थी। उनके इसी आग्रह को ध्यान में रखते हुए टी सीरीज ने जुबिन नौटियाल के साथ  जनवरी महीने में #JubinsJan कोलेबोरेशन की घोषणा की।   

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया #wewantjubin ट्रेंड कर रहा था, वे जुबिन से नए गाने के लिए अनुरोध कर रहे थे क्योंकि उनके गानों के बीच काफी अंतराल आ गया था। उनका आखिरी गाना दिल गलती कर बैठा है था जो सितंबर २०२१ में रिलीज़ किया गया था और इस गाने में उनके साथ मौनी रॉय नजर आई थीं।  जुबिन अपने प्रसंशको और संगीत प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए कुछ समय से भूषण कुमार की टी सीरीज के साथ काम कर रहे थे।

आप को बता दें की टी सीरीज ने जुबिन के साथ आज ही अपने लेटेस्ट कोलेबोराशन #jubinjan की घोषणा की, जिसमे पूरे जनवरी महीने में जुबिन के बैक टू बैक गानों के रिलीज़ के साथ भारत के सबसे चहेते सगीतकार को सेलिब्रेट किया जायेगा। इस कोलेबोराशन के साथ कुछ चार गानों को जनवरी महीने में रिलीज किया जाएगा, जो दुनियाभर के उनके प्रसंशको के लिए एक उपहार होगा।

जुबिन नौटियाल के फैंस  एक के बाद एक रिलीज़ होनेवाले इन गानों का बेसब्री से इंतजार हैं। इन गानों को भुषण कुमार की टी सीरीज द्वारा रिलीज किया जाएगा।

Recommended