ड्रग्स मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के एक्स-मैनेजर सैमुअल मिरांडा को किया गिरफ्तार

By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत के हाई प्रोफाइल केस में एक नया मोड़ आते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, मिली खबर के मुताबिक एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया  चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. 

आपको बता दें कि शोविक के अलावा एक्टर के  मौत के मामले में चल रही ’ड्रग एंगल’ जांच में सुशांत के एक्स हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों संदिग्धों को उनके संबंधित घर पर छापेमारी के सेशन के बाद NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(यह भी पढ़ें: ED को जांच में नहीं मिला सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के खातों के बीच किये गए कोई बड़ी लेनदेन का कनेक्शन)

शोविक और सैमुअल को कल सुबह नारकोटिक्स कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी, तब तक उन्हें हिरासत में रखा जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के कुछ ही मिनटों बाद शोविक ने कथित तौर पर कबूल किया कि उसने अपनी बहन रिया के निर्देश पर ड्रग्स की खरीदी की. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उसने यह भी दावा किया कि उसने उसे और सैमुअल को ड्रग्स खरीदने के लिए कहा था, जिसमें उसने कथित तौर पर कई ड्रग पेडलर्स के साथ संपर्क किया था.

इससे पहले दिन, NCB ने इसके अलावा शोविक और सैमुअल के घरो पर छापा मारा और मामले में ड्रग एंगल से आगे बढ़ाते हुए रिया की कार, फ़ोन और लैपटॉप की जांच की. NCB के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि प्रतिबंधित दवाओं की पहुंच हासिल करने के लिए बांद्रा के एक फुटबॉल क्लब में शोविक ने कथित रूप से ड्रग पेडर बासित परिहार से मुलाकात की थी.परिहार सोहेल के नाम से एक अन्य पेडलर के संपर्क में था, जिसने कथित तौर पर शोविक और रिया को पदार्थ दिए थे. कथित तौर पर, उन्होंने रिया और शोविक को मारिजुआना की आपूर्ति कराई थी, जिसे 'बड्स' के नाम से भी जाना जाता है. रिया को पहले ही  NCB केस में नोटिस जारी किया जा चुका है और पूछताछ के लिए उन्हें बुलाने की संभावना है.

सुशांत के परिवार द्वारा पहले दर्ज कराये गए FIR में रिया के अलावा शोविक और उनके माता-पिता पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. ऐसे में अब मामले की जांच NCB, CBI और ED कर रही है.

 

Recommended

Loading...
Share