By  
on  

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में शर्लिन चोपड़ा ने कहा- 'साइबर सेल को बयान देने वाली मैं पहली व्यक्ति थी'

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा मामले से अपने एसोसिएशन पर खुलकर बात की है. पोस्ट शेयर कर शर्लिन ने कहा कि वह इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच टीम को बयान देने वाली पहली शख्स थीं.

शर्लिन ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, हिंदी में कैप्शन देते हुए लिखा है, “पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडिया रिपोर्ट्स मुझे कॉल / वॉट्सएप/ ईमेल कर रहे हैं यह कहकर कि मैं आगे आकर इस विषय पर कुछ कहूं. आप को बता दूं कि जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर को सबसे पहले इस विषय पर बयान दिया, वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूं."

(क्या राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अधिकारियों को 25 लाख रुपये की रिश्वत दी थी?)

उन्होंने अपने वीडियो में कहा है, "महाराष्ट्र सरकार साइबर सेल की इन्वेस्टीगेशन टीम को जिसने सबसे पहला अपना बयान दिया वो मैं ही थी. जब मुझे टीम की तरफ से नोटिस दिया गया तो बाकी लोगों की तरह मैं गायब नहीं हुई, अंडरग्राउंड नहीं हुई, देश छोड़कर नहीं गई. मार्च 2021 में साइबर सेल के ऑफिस जाकर मैंने अपना निषप्क्ष बयान दिया. दोस्तों इस विषय पर कहने को बहुत कुछ है, लेकिन ये मामला अभी कानून के दायरे में है इसलिए अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी करना अनुचित है. मैं पत्रकारों से अनुरोध करती हूं कि वो महाराष्ट्र साइबर सेल से संपर्क करें और अपने सवाल पूछें".

(Source: Twitter)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive