एडल्ट फिल्म मामले में क्या क्राइम ब्रांच ने जब्त किये कानपुर में राज कुंद्रा के दो बैंक अकाउंट ?

By  
on  

पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का मामला गहराता चला जा रहा है. हर दिन एक नए खुलासे के साथ क्राइम ब्रांच उन पर और शिकंजा कस रही है. चूंकि अभी भी मामले की जांच जारी है, ऐसे में राज के तार कानपुर से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार क्राइम ब्रांच ने रविवार को राज के कानपुर के दो बैंक अकाउंट जब्त कर लिए हैं. दोनों अकाउंट एसबीआई में हैं. बैंक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार अरविंद श्रीवास्तव राज कुंद्रा की प्रोडक्शन कंपनी चलाता था और पैसा अरविंद की पत्नी हर्षिता को ट्रांसफर किया जाता है. पिता एनपी श्रीवास्तव के अनुसार अरविंद दो साल से घर नहीं आया है और घर के खर्चों के नाम पर समय- समय पर पैसे भेजते रहा है. 

पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच के घेरे में हैं राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के जॉइंट अकाउंट्स ?

 

अरविंद के पिता ने बताया कि फरवरी-2021 में मुंबई पुलिस ने अरविंद के नाम लुकआउट नोटिस जारी किया था. अरविंद के पिता ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने बेटे के काम और हर्षिता के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बारे में कुछ नहीं पता है.

बता दें, आज राज के मामले में दूसरी बार कोर्ट का फैसला आना है. 19 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद 20 तारीख को उन्हें 23 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. 23 को फिर से उन्हें राहत न देते हुए कोर्ट ने  27 जुलाई तक उनकी पुलिस कस्टडी दोबारा बढ़ा दी.
 

Recommended

Loading...
Share