By  
on  

पोर्नोग्राफी केस में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राज कुंद्रा के अपराध को बताया 'समाज के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक', जमानत याचिका की खारिज?

पोर्नोग्राफी बिजनेस मामले नाम आने के बाद से राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. पूरे मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं केस में लेटेस्ट अपडेट ये है कि मामले में राज और रायन थोर्पे की ज़मानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है. राज और रायन ने अपनी गिरफ़्तारी को अवैध बताते हुए इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. राज फ़िलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं.
राज ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में ज़मानत के लिए अर्ज़ी डाली थी, जिसे कोर्ट ने खारिज़ कर दिया था. इस बीच राज ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. शनिवार को राज कुंद्रा के वकील ने अपना पक्ष रखा था और सोमवार को सरकारी वकील ने अपना पक्ष रखा. सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया. मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा है कि जिस कथित अपराध के लिए पिछले महीने बिजनेसमैन  राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रयान थोर्प को गिरफ्तार किया गया था, वह समाज के स्वास्थ्य के लिए 'हानिकारक' था और ऐसे मामलों में समाज के हित को 'अनदेखा' नहीं किया जा सकता है.

पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क़िला कोर्ट में राज कुंद्रा की ज़मानत अर्ज़ी हुई रद्द


लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस एएस गडकरी के समक्ष सुनवाई के दौरान सरकारी वकील अरुणा पाई ने बताया कि राज कुंद्रा के लैपटॉप पर पुलिस को 68 अश्लील वीडियो मिले थे. एक पॉवर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन भी मिला, जिस पर हॉटशॉट्स ऐप के बारे में जानकारी थ. वकील ने कहा कि कुंद्रा ने अपना आई क्लॉउड डिलीट कर दिया था. कुछ ईमेल को आई क्लाउड से रिट्रीव किया गया. रायन और प्रदीप बख्शी से उनकी बातचीत चैट्स में है। पाई ने आगे कहा कि दोनों को 41ए नोटिस जारी किया गया था. अगर दोनों सबूत मिटा रहे हैं तो जांच टीम मूक दर्शक बनी नहीं रह सकती.

बता दें, पोर्नोग्राफी केस में राज कुद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ़्तार किया था. 20 जुलाई को पुलिस ने उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था, जहां से 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 23 जुलाई को अदालत ने राज और रायन की पुलिस कस्टडी बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दी। 27 जुलाई को दोनों आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. राज और रायन फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive