By  
on  

साहिल खान ने मनोज पाटिल पर लगाए नकली स्टेरॉयड के‌ बड़े रैकेट में शामिल होने के आरोप, आत्महत्या की कोशिश को कहा 'पब्लिसिटी स्टंट'

बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल की आत्महत्या के मामले ने पूरी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. मनोज पाटिल को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाने में एक्टर साहिल खान और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मनोज पाटिल ने साहिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी कि साहिल खान उसे परेशान कर रहा है. इसके बाद बुधवार आधी रात मनोज पाटिल ने आत्महत्या की कोशिश की थी. फिलहाल वो कूपर अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है. वहीं स्टाइल अभिनेता साहिल खान ने बॉडी बिल्डर मनोज पाटिल के आत्महत्या की कोशिश के मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है. साहिल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है और कहा कि उन्होंने केवल पीड़ित की मदद की है और इसके बावजूद पाटिल सिर्फ उनका नाम ले रहे हैं. जबकि फौजदार मामले का कोई जिक्र ही नहीं है.

साहिल ने कहा, 'मैं सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए राज फौजदार नाम के एक लड़के से मिला था. वह दिल्ली का रहने वाला है. उसने एक वीडियो बनाया था कि मनोज पाटिल ने उससे 2 लाख रुपये लिए और उसे एक्सपायर्ड स्टेरॉयड बेचा. इसके बाद उसे दिल और त्वचा की समस्याएं पैदा हो गई. उन्होंने कहा कि फौजदार के पास वित्तीय लेनदेन के सभी बिल और रसीदें हैं. फौजदार इस मामले में सोशल मीडिया का समर्थन चाहते थे और इसीलिए मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो शेयर कर दूसरों से उनका समर्थन करने की अपील की थी.'

साहिल खान के खिलाफ FIR की दर्ज, मनोज पाटिल ने आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया था आरोप

साहिल ने कहा, 'मैंने कहा था कि स्टेरॉयड रैकेट बंद होना चाहिए. फौजदार का कहना था कि मनोज पाटिल उसका पैसा नहीं लौटा रहा है. फौजदार ने पैसे की व्यवस्था के लिए अपनी मोटरसाइकिल तक बेच दी थी. उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में राज का नाम नहीं लिया और न ही इस पूरे प्रकरण का जिक्र किया.'
साहिल ने कहा, 'मैंने सिर्फ उस लड़के का समर्थन किया है और स्टेरॉयड बेचने के खिलाफ खड़ा हुआ हूं. क्योंकि, यह हमारे देश में एक अपराध है. अगर वह लड़का एक्सपायर्ड स्टेरॉयड का सेवन करने के बाद मर गया होता तो क्या होता? उन्होंने कहा कि यह एक सांप्रदायिक कोण के साथ प्रचार स्टंट हो सकता है. इस मामले में मेरा कोई सीधा संबंध नहीं है.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive