By  
on  

साहिल खान के खिलाफ FIR की दर्ज, मनोज पाटिल ने आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया था आरोप

बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल की आत्महत्या का मामले ने पूरी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. मनोज पाटिल को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाने में एक्टर साहिल खान और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी दी. 

मनोज पाटिल ने साहिल खान के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी कि साहिल खान उसे परेशान कर रहा है. इसके बाद बुधवार आधी रात मनोज पाटिल ने आत्महत्या की कोशिश की थी. फिलहाल वो कूपर अस्पताल में भर्ती हैं, उनका इलाज चल रहा है. 

मॉडल, बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल ने की आत्महत्या की कोशिश, अभिनेता साहिल खान को ठहराया जिम्मेदार
 

मनोज पाटिल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने एक्टर साहिल खान का जिक्र किया है. मनोज का आरोप है कि साहिल ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और साइबर बुलिंग का शिकार बनाया. मनोज ने ओशिवारा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सुसाइड नोट में लिखा कि साहिल खान साइबर बुलिंग, मानसिक प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार है. अपने सोशल मीडिया पेज पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पोस्ट की. वहीं मनोज पाटिल की मैनेजर परी नाज ने इस मामले में कहा था कि साहिल खान, मनोज को एक साल से अधिक समय से परेशान कर रहा था. उनका फोन नंबर वायरल कर दिया गया था. वहीं साथ ही मनोज के परिजनों का आरोप लगाया कि उन्होंने आत्महत्या का कदम इसलिए उठाया कि वो साहिल खान से बुरी तरह परेशान थे. 


वहीं बता दें कि, साहिल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. साहिल ने कहा- जब मुझे मनोज पाटिल के सुसाइड की खबर पता चली, तो मेरा पहला रिएक्शन यही है कि ये फेक है. मेरे नजरिये से यह पूरी तरह से बुनी गई बाते हैं. पहली बात तो इस पूरे मामले में मुझसे डायरेक्ट कोई लेना-देना नहीं है. मैंने एक लड़के का साथ दिया है, जिसके साथ मनोज ने चीटिंग की है. बस उसी का खामियाजा भुगत रहा हूं.'
(Source: ANI)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive