बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा हाल ही में पोर्नोग्राफी मामले में कथित रूप में शामिल होने के आरोप के कारण दो महीने जेल की सजा काटने के बाद जमानत पर बाहर हैं. बता दें कि जुलाई में उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार गया था और सितंबर में रिहा कर दिया गया था. ऐसे में जब राज जेल में थे, तब शर्लिन चोपड़ा जैसी हस्तियों ने उन पर कई आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं, वे अक्सर इंटरव्यू देती थीं और शिल्पा पर कटाक्ष भी करती थीं.
शर्लिन ने कथित तौर पर राज और शिल्पा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में अच्छे से जानकारी देने के लिए गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने की योजना बनाई थी. हालांकि, कपल की कानूनी टीम ने एक बयान जारी किया और शर्लिन पर पलटवार करने का फैसला किया. बयान में, यह कहा गया है कि "कथित बयान के लिए कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए जो मिस चोपड़ा बनाना चाहती हैं. ऐसा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को बुलाना मानहानि का अपराध करने के एक मजबूत इरादे को दर्शाता है. सार्वजनिक क्षेत्र में मिस चोपड़ा द्वारा बोली जाने वाली कोई भी बात कोर्ट के खिलाफ होगी. उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल प्रोसीडिंग के तहत मामले दर्ज होंगे."
पिछले दिनों शर्लिन ने ट्वीट कर एक वीडियो में बताया था कि "पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार और मीडिया रिपोर्ट्स मुझे कॉल / वॉट्सएप/ ईमेल कर रहे हैं यह कहकर कि मैं आगे आकर इस विषय पर कुछ कहूं. आप को बता दूं कि जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र साइबर को सबसे पहले इस विषय पर बयान दिया, वो कोई और नहीं बल्कि मैं हूं."
उन्होंने अपने वीडियो में कहा था, "महाराष्ट्र सरकार साइबर सेल की इन्वेस्टीगेशन टीम को जिसने सबसे पहला अपना बयान दिया वो मैं ही थी. जब मुझे टीम की तरफ से नोटिस दिया गया तो बाकी लोगों की तरह मैं गायब नहीं हुई, अंडरग्राउंड नहीं हुई, देश छोड़कर नहीं गई. मार्च 2021 में साइबर सेल के ऑफिस जाकर मैंने अपना निषप्क्ष बयान दिया. दोस्तों इस विषय पर कहने को बहुत कुछ है, लेकिन ये मामला अभी कानून के दायरे में है इसलिए अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी करना अनुचित है. मैं पत्रकारों से अनुरोध करती हूं कि वो महाराष्ट्र साइबर सेल से संपर्क करें और अपने सवाल पूछें".