अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी' का आज एक के बाद एक कुल 3 शानदार वीडियो जारी कर दिया गया है. जहां पहले वीडियो में सिख जवानों-अफगानी सैनिकों का हुजूम नजर आ रहा है. साथ ही चमकती हुई तलवार और चक्रम को दिखाया गया है. वहीं दूसरे वीडियो में हवलदार ईशर सिंह केसरी को आग में लिपटे हुए एक निडर सिपाही की तरह आगे बढ़ते हुए देखा गया. उन्हें ऐसा देख अफगानी सैनिकों के चेहरों पर एक खौफ देखने मिली. ऐसे में चलिए आपको बतातें हैं तीसरे वीडियो में क्या खास है.
तीसरे वीडियो की शुरुआत में आप 21 सिखों को 10,000 अफगानियों के खिलाफ खड़ा देखेंगे. वहीं वीडियो में आप 10,000 अफगानियों की फौज को किसी चींटी की तरह देख सकते हैं. बता दें कि बाकी 2 वीडियो की तरह यह वीडियो भी बेहद शानदार है, जिसे देख किसी भी भारतीय को गर्व महसूस होगा.
Kesari Glimpses: आग में लिपटे हवलदार ईशर सिंह केसरी को देख डरे हजारों अफगानी सैनिक
फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे है, जिनकी यह पहली फिल्म है. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरूणा भाटिया और हीरू जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में है. फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. इसके पहले पोस्टर को फैंस ने काफी पसंद किया था.
फिल्म 1897 ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानियों के खिलाफ 1897 में लड़ाई की थी. 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है.
फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी को जारी किया जाएगा, वहीं यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.