अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी' की शूटिंग पूरी हो गई है. दर्शकों को बस फिल्म रिलीज का इंतजार है. 21 फरवरी, गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
केसरी में अक्षय कुमार के किरदार का नाम हवलदार ईशर सिंह है. यह फिल्म सिख और अफगानियों के बीच लाडे गए युद्ध पर बनाई गई है. 21 सिखों ने 10, 000 अफगानियों के खिलाफ युद्ध लड़ा था. सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी है.
‘केसरी’ के नए वीडियो में देखिए 21 सिखों के सामने 10,000 अफगानी फौज की झलक
कुछ दिन पहले अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के टीजर के रूप में तीन वीडियो शेयर किए थे. पहले वीडियो में अफगानों की फ़ौज हवलदार ईशर सिंह की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे है.
https://www.instagram.com/p/BtxmjRBHrpw/
दूसरे वीडियो में ईशर सिंह सिर से लेकर पांव तक आग में लिपटे नजर आ रहे है. लिपटे आग में ही वो अफगानियों की तरफ बढ़ रहे है.
https://www.instagram.com/p/Btx0dVinubU/
तीसरे वीडियो में किले की छत पर 21 सरदार खड़े है और कैसे वो अफगानियों को देश में घुसने से रोकते है.
https://www.instagram.com/p/BtyCGIPn4Mn/
Kesari Glimpses: आग में लिपटे हवलदार ईशर सिंह केसरी को देख डरे हजारों अफगानी सैनिक
फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे है, जिनकी यह पहली फिल्म है. फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, अरूणा भाटिया और हीरू जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है. फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में है. फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. इसके पहले पोस्टर को फैंस ने काफी पसंद किया था.