बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. बता दें कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म का नाम 'चेहरे' है, जिस से सामने आए इस लुक को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अमिताभ अपने इस लुक में अलग और बहुत ही दिलचस्प लग रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने इस लुक से खुद पर्दा उठाया है, जिसमे आप उन्हें जैकेट और ऊनी टोपी पहने हुए देख सकते हैं. लुक में आप उन्हें थोड़ी लंबी दाढ़ी और बालों के साथ देख सकते हैं. नीचे देखिए उनका लुक.
(यह भी पढ़ें: मदर्स डे के मौके पर अमिताभ बच्चन ने गाया माओं को समर्पित गाना, देखें वीडियो)
'चेहरे' एक रहस्यमय थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अमिताभ के साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, ड्रिटमैन चक्रबर्ती, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है. आनंद पंडित द्वारा निर्मित और रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित 'चेहरे' 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाला है.
(Source: PeepingMoon)