बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' से अपने दर्शकों का दिल एक बार फिर जीतने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अली अब्बास ज़फर द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म इस ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. इसी बीच अपनी फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों को उत्साहित कर चुके मेकर्स ने उसका मेकिंग वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भारत फिल्म को आज़ादी के समय का लुक देने के लिए हर तरह की कोशिश की गयी है. फिल्म की शूटिंग पंजाब में एक जगह पर की गयी है, जहां उस समय के ट्रैन और उसपर सवार लोगो के मुताबिक सभी चीजे तैयार की गयी हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ट्रैन को उस जमाने के ट्रैन का लुक दिया गया है. आपको बता दें कि लोगो के लुक और उनके उस समय के हावभाव को जानने के लिए फिल्म की टीम ने उसपर बारीकी से रिसर्च भी किया था. वीडियो में आप जैकी श्रॉफ जो कि फिल्म में सलमान खान के पिता बने हैं को स्टेशन मास्टर के किरदार में देखेंगे और उनसे जुडी खास बात यह है कि उनके द्वारा पहनी गयी यूनिफार्म हूबहू उसी समय के यूनिफार्म की तरह है. इसके अलावा वीडियो में आप कुछ ऐसे लोगो को भी बात करते हुए देखेंगे जो बटवारे के समय पाकिस्तान से भारत आये थे.
क्लिक कर देखें फिल्म का बेहद शानदार मेकिंग वीडियो:
(यह भी पढ़ें: सलमान खान की 'भारत' को इस तरह मिला उसका टाइटल, डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने किया खुलासा)
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'भारत' इस 5 जून ईद के मौके पर रिलीज होने वाला है.
(Source: Youtube)