By  
on  

डिंपल कपाड़िया होंगी क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' का हिस्सा

क्रिस्टोफर नोलन दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए पसंदीदा रहे हैं. लेकिन अब भारत के फैंस के लिए अच्छी खबर सुनाने आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड से और कोई नहीं जानीमानी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया उनके साथ मिलकर काम करने वाली हैं. बता दें कि उनके इस प्रोजेक्ट का नाम 'टेनेट' है.

वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर्स ने बुधवार को रिपोर्ट में कहा कि एरॉन टेलर-जॉनसन, केनेथ ब्रानाघ, माइकल केन, डिम्पल कपाड़िया और क्लेमैंस पाइसी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

(यह भी पढ़ें: Exclusive: नीरज पांडे 2001 भारतीय संसद हमले पर आधारित वेब सीरीज करेंगे डायरेक्ट)

डिंपल कपाड़िया और क्लेमेंस पोएसी, जो हैरी पॉटर फिल्मों में फ्लेयुर डेलाकॉर की भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली फ्रांसीसी एक्ट्रेस हैं, वह भी फिल्म के प्रोडक्शन में शामिल हुई हैं. 

जॉन डेविड वाशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन और एलिजाबेथ डेबिकी आदि स्टार्स के नाम पर पहले ही मोहर लग चुकी है. यह फिल्म जासूसी की दुनिया पर आधारित एक एक्शन ड्रामा होने वाली है.

टेनेट को सात देशों में फिल्माया जा रहा है, जिस में से एक स्थान भारत के होने की उम्मीद की जा रही है.

इस फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन और एम्मा थॉमस प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि थॉमस हेस्लिप कार्यकारी निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं, टेनेट की रिलीज की तारीख 17 जुलाई, 2020 बताई जा रही है.

(Source: Hollywood Reporter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive