By  
on  

रणवीर सिंह 'जयेश भाई जोरदार' में आएंगे नजर, फिल्म में निभाएंगे एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका

रणवीर सिंह ने वाईआरएफ की एक नई फिल्म साइन कर दी हैं. इस फिल्म का नाम 'जयेश भाई जोरदार' है. इस फिल्म की शूटिंग रणवीर सिंह अक्टूबर से शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म में रणवीर एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को दिव्यांग ठक्कर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की कहानी भी दिव्यांग ने ही लिखी है और ये उनकी पहली फिल्म है. 'जयेश भाई जोरदार' को मनीष शर्मा प्रोड्यूस करेंगे. 

रणवीर अब तक बॉलीवुड के कई टॉप फिल्म मेकर्स के साथ सहयोग कर चुके हैं. संजय लीला भंसाली से लेकर रोहित शेट्टी, जोया अख्तर, करण जौहर तक, उन्होंने सभी बड़े नामों के साथ काम किया हैं. रणवीर सिंह, कबीर खान के साथ फिल्म 83 में काम कर रहें है. ऐसे में डेब्यूटांट डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर के साथ काम करने को लेकर उनका कहना हैं, “मुझे देश के कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माता निर्देशकों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. यह उनका बड़प्पन है कि उन्होंने मेरे टैलंट पर भरोसा किया और सिनेमा के अपने विजन के लायक मुझे पाया. मैंने बतौर अभिनेता जो कुछ भी पाया है ये इन जबरदस्त प्रतिभाओं के धनी फिल्ममेकर्स की वजह से ही.'

 

रणवीर सिंह ने आगे कहा, ''अब जहां मैं हूं, वहां मैं भी नए निर्देशक को समझ सकता हूं और उन्हें अपनी फिल्म के लिए चुन सकता हूं. दिव्यांग मेरे इसी नए सफर का हमसफर है. कबीर खान के साथ फिल्म '83' पूरी करते ही अक्टूबर में मैं जयेश भाई जोरदार की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं."

कपिल देव और उनके परिवार के साथ बिताये दिनों के अनुभव को रणवीर सिंह ने किया शेयर

रणवीर सिंह कहते हैं, "जयेशभाई एक बड़े दिल वाली फिल्म है. इसका विचार ही इसका विस्तार है. ये एक चमत्कारिक कहानी है और मैं शुक्रगुजार हूं यशराज फिल्म्स का कि जिन्होंने मेरे लिए इतनी जोरदार कहानी चुनी. अच्छी पटकथा तो हो तो फिल्म लिखते समय ही दिखने लगती है. दिव्यांग ने इस कहानी पर काफी मेहनत की है और उनके टैलेंट को देखते हुए ही मैंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी. इस फिल्म में मनोरंजन भी है और यह दिल को भी छू लेती है.”

 'जयेश भाई जोरदार' रणवीर सिंह की 83 के बाद आएगी. 
 

Source: Instagram 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive