By  
on  

चार महीने के बेटे को लेकर सांसद स्मृति ईरानी के साथ 14 किलोमीटर पदयात्रा करके सिद्धिविनायक पहुंची एकता कपूर

टीवी एक्ट्रेस रह चुकी मौजूदा बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर की दोस्ती किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं. दोनों की दोस्ती टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से शुरू हुई थी और लगातार उनकी दोस्ती स्ट्रांग होती गयी. दोनों ने आज मंगलवार की सुबह एक साथ 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भगवान सिद्धिविनायक के दर्शन किये. 

स्मृति ईरानी जिन्होंने हाल में संम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी से अभूतपूर्व जीत हासिल की हैं. चुनाव में मिली जीत के लिए भगवान सिद्धिविनायक को धन्यवाद करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए स्मृति ने यह पदयात्रा की. पदयात्रा में दोनों के साथ एकता का बेटा रवि कपूर और भतीजा लक्ष्य कपूर भी था.

एकता ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्मृति से पूछ रही हैं कि 'आपने मेरे बेटे को बहुत अच्छे से संभाला इसलिए वह बिल्कुल भी नहीं रोया, आप कैसा फील कर रही हैं. स्मृति ने जवाब में कहा कि 'मेरा इसके साथ यह पहला सिद्धिविनायक दर्शन था, अब यह चार महीने का हो गया हैं और मुझे लगता हैं कि अब हम दोनों जिंदगी भर साथ मंदिर आने के लिए बाउंड हो गए हैं. जब यह रोता या परेशान होता हैं तब मैं इसे संभाल लेती हूं. और शायद मैं एक स्पेशल मासी हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

14 kms to SIDDHI VINAYAK ke baaad ka glow

A post shared by Erk️rek (@ektaravikapoor) on

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए उनका परिवार हैं सबसे महत्वपूर्ण

एकता ने यह खुलासा भी किया कि स्मृति की चुनाव में जीत की मंन्नत पूरी होने की खुशी में यह यात्रा की गयी. उन्होंने बाद में स्मृति के साथ एक सेल्फी अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर की और पोस्ट को कैप्शन दिया '14 kms to SIDDHI VINAYAK ke baaad ka glow'.

(Source: Peepingmoon/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive