बॉलीवुड एक्टर अभय देओल सिल्वर स्क्रीन पर हमेशा थोड़ा गैप लेकर नजर आते हैं. इस बार भी वह एक छोटे ब्रेक बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. लेकिन उनकी वापसी इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब फिल्म 'चॉपस्टिक' के जरिये हो रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में अभय ने कुछ चौंका देने वाले खुलासे भी किये.
न्यूज़ पोर्टल मिड-डे को अभय ने बताया कि कोई भी उन्हें काम नहीं दे रहा है. बड़े पर्दे से अपनी लंबी अनुपस्थिति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'जिस तरह की चीज़ो का मैं हिस्सा बनना चाहता हूं, वह मुश्किल से बनती है. साथ ही, मैंने खुद को किसी भी चीज के लिए बंद नहीं किया है. जब तक वह काम मुझे एक्साइट करता है, मैं उसे पसंद करता हूं.'
A stolen car sends a frantic Nirma to an Artist to take on a goat-loving gangster. Chopsticks premieres 31st May, only on Netflix.@mipalkar@AbhayDeol@ViniyardFilms pic.twitter.com/4hLfgIY1nk
— Netflix India (@NetflixIndia) May 15, 2019
ट्विटर यूजर ने अर्जुन कपूर पर लगाया डबल स्टैंडर्ड होने का आरोप
अभय ने आगे कहा कि 'मैंने कोई अवॉर्ड नहीं जीता हैं या फिर कोई भी लैंडमार्क प्रोजेक्ट नहीं बनाया है, इसलिए जश्न मनाने के लिए मेरे पास बहुत कुछ नहीं होगा. अगर आप मुख्यधारा की कहानी के खिलाफ जाते हैं, तो आपको जरुरी दृश्यता नहीं मिलती है.' अपनी वेब फिल्म 'चॉपस्टिक' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्म में एक बकरी भी है, जिसने हम सभी की तुलना में बेहतर अभिनय किया है.'
अभय की डेब्यू वेब फिल्म 'चॉपस्टिक' को सचिन यार्डी ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में एक्टर मिथिला पालकर और विजय राज भी नजर आएंगे.
(Source: Mid Day)