By  
on  

सरदार उधम सिंह की बायोपिक में दिखेंगे विक्की कौशल के असली घाव

एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरदार उधम सिंह' की तैयारियों में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चूका हैं और दूसरे शेड्यूल के जल्द ही शुरू होने की पूरी उम्मीद हैं. फिल्म से जुड़े सूत्रों से खबर आ रही हैं कि फिल्म में विक्की के चेहरे पर लगे वास्तविक घाव को फिल्म में दिखाया जाएगा. 

विक्की के चेहरे के राइट चीक पर अप्रैल के महीने में एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म के सेट पर एक गहरी चोट आ गयी थी. जिसका निशाान उनके चेहरे पर साफ़ झलक रहा था. फिल्ममेकर्स ने इस चोट को मेकअप से छुपाने की बजाय इसे दिखाने का फैसला लिया हैं ताकि फिल्म में विक्की का लुक और भी ज्यादा इंटेंस और रियल लगे. 

सूत्रों के अनुसार रूस में फिल्म की शूट शुरू होने के ठीक 10 दिन पहले 29 अप्रैल को विक्की के चेहरे पर एक गंभीर चोट लग गयी जिसके चलते उनके चेहरे  पर 13 टांके लगे. विक्की ने यह सूचना जब फिल्ममेकर्स को दी तो डायरेक्टर सुजीत सरकार ने इस घाव को ना छुपाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा  'फिल्म में उन्हें विक्की के चेहरे पर चोट का निशान दिखाना था. भाग्यवश या दुर्भाग्य से यह निशाान हमारी मदद ही करेगा'. 

वेब डेब्यू करने वाले अभय देओल को नहीं मिल रहा था बॉलीवुड में काम

बताते चले की विक्की की यह फिल्म सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित हैं जिन्होंने 1919 में हुए जालियां वाला बाग हत्याकांड के दोषी जनरल डायर को मारकर हत्याकांड का बदला लिया था. सरदार उधम सिंह को जुलाई साल 1940 में जनरल डायर की हत्या के आरोप में फांसी दे दी गयी थी.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive