By  
on  

एक्टर सोहम शाह और कीर्ति कुल्हारी पहली बार एक साथ देंगे पॉवर पैक परफॉर्मेंस

जब दो ऐसे कलाकार, जिनके अभिनय को उनकी पिछली फिल्मों में न सिर्फ दर्शकों ने ही खूब सराहा है, बल्कि उनकी फिल्मों को क्रिटिक्स ने भी खूब सराहना की है. क्रिटिक से लेकर दर्शकों के दिलों में उन्होंने लीक से हट कर और विषयपरक(कंटेट ड्रिवेन) फिल्में कर अपनी अलग ही पहचान स्थापित कर ली है. इन दो कलाकारों ने बिना किसी स्टार पॉवर के सिर्फ अपनी उम्दा अदाकारी और अलग तरह की भूमिकाएं निभा कर अपने परफॉरमेंस से ही खुद को स्टार बना दिया है. यही वे कलाकार हैं, जिन्होंने कंटेंट को हीरो बनाने में अहम भूमिका निभाई हैं. ऐसे में जब इन दो कलाकारों को एक फिल्म के माध्यम से साथ आने का मौका मिल रहा हो तो जाहिर है कि दर्शकों के लिए इससे सुनहरा अवसर क्या होगा कि वह एक साथ, एक ही जगह इन दो पॉवरहाउस परफॉरमर्स को एक साथ देखें.  

हम यहां बात कर रहे हैं 'शिप ऑफ थिशियस' और 'तुम्बाड' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबके दिलों पर राज करने वाले सोहम शाह और 'पिंक', 'उरी', 'ब्लैकमैल' और 'इंदु सरकार' जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाली कीर्ति कुल्हारी की. दोनों पहली बार एक शॉर्ट फिल्म में साथ आ रहे हैं. यह पहला मौका है कि जब सोहम शाह और कीर्ति किसी फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं. खबर है कि दोनों ने निर्देशक पवन कृपलानी की एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया है. 

हाल ही में दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है. हालांकि अब तक यह खबर सामने नहीं आयी है कि इस शॉर्ट फिल्म की कहानी क्या है और विषय क्या है. लेकिन एक बात तो तय है कि सोहम शाह और कीर्ति जैसे कलाकार अगर इस शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बने हैं तो निश्चित तौर पर यह शॉर्ट फिल्म लीक से हट कर होगी. उनके फैन्स के साथ-साथ हमारी उत्सुकता भी बढ़ गयी है. 

चूंकि यह पहली बार है, जब कीर्ति और सोहम जैसे कलाकार जोड़ी के रूप में साथ नजर आने जा रहे हैं.  सोहम शाह को फिल्म 'तुम्बाड' से सफलता मिली है और उन्हें जिस तरह से दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक ने पसंद किया है, उससे सोहम ने अपने लिए अभिनय के सारे रास्ते खोल दिये हैं.

क्या आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की जीवन 'यात्रा' आ सकती हैं बड़े पर्दे पर ? 

अब जबकि सोहम इस शॉर्ट फिल्म का हिस्सा बने हैं तो यह भी स्पष्ट हो गया है कि सोहम अब सिर्फ बड़े परदे की फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि उन सारे माध्यम  का भी हिस्सा बनेंगे, जिसमें उन्हें अपनी कला को दशार्ने का मौका मिलेगा. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में सोहम को हम फिल्मों के अलावा और भी ऐसे कई विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार देखेंगे.  

वहीं कीर्ति ने वेब शो 'फोर मोरे शॉट्स' में बोल्ड भूमिका निभा कर साबित कर दिया है कि वह हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं.

ट्विटर यूजर ने अर्जुन कपूर पर लगाया डबल स्टैंडर्ड होने का आरोप 

हाल ही में दोनों कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसी फिल्म के शूट रैप की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिससे यह भी साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों ने ही शूटिंग में कितनी मस्ती और धमाल किया है और वे भी फिल्म को लेकर कितने उत्सुक हैं. उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि वे जल्द ही इस फिल्म के बारे में अपने फैन्स को विस्तार से बतायेंगे.  

बताते चलें कि इस फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी कर रहे हैं.

(Source: Peeping Moon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive