By  
on  

इस अभिनेता को जबरदस्ती राखी ब्रदर बनाया कैटरीना कैफ ने

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फिलहाल अपनी आगामी बहुचर्चित फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान ही कैट, एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो  'Vogue BFF' में अपनी बेस्ट फ्रेंड अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ शो की गेस्ट के रूप में पहुंची थी. शो पर कैटरीना ने अर्जुन कपूर को लेकर दिलचस्प खुलासे किये. 

शो के दौरान पॉपुलर गेम  'से इट और स्ट्रिप इट' चल रहा था. तब नेहा ने कैट से सवाल पूछा कि अगर रणबीर-आलिया और अर्जुन-मलाइका की शादी एक ही दिन होती हैं तो वह किसकी शादी अटेंड करना पसंद करेंगी. कैट ने बड़ा ही खूबसूरत जवाब देते हुए कहा, वह अर्जुन-मलाइका की शादी में जाना पसंद करेंगी क्योंकि अर्जुन उनके राखी ब्रदर हैं.

 

कैट ने विस्तार से बताते हुए कहा कि जिस दिन उनका पॉपुलर गाना 'शीला की जवानी' रिलीज़ हुआ था उस दिन उन्होंने अर्जुन के हाथो में राखी बंधी थी. 'भारत' एक्ट्रेस ने आगे बताते हुए कहा कि सॉन्ग में मैं अर्जुन को पसंद नहीं आयी थी. मैंने उनसे पूछा कि क्या वह मेरे राखी ब्रदर बनना चाहेंगे. वह न कहना चाहते थे. लेकिन मैंने उन्हें अपना भाई मान लिया था. 

एक्टर सोहम शाह और कीर्ति कुल्हारी पहली बार एक साथ देंगे पॉवर पैक परफॉर्मेंस

फ़िलहाल कैट की अपकमिंग फिल्म सलमान खान स्टारर 'भारत' जो इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. फिल्म आगामी पांच जून को रिलीज़ हो रही हैं. 'भारत' में कैट के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अभिनय कर रही हैं.  

(Source: Times Now)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive