फिल्म 'ये जवानी हैं दिवानी' की रिलीज़ के आज 6 साल पूरे हो गए. यह फिल्म यंगस्टर्स को बेहद पसंद आयी थी. इस फिल्म के प्रमुख किरदारों में एक नैना का किरदार दीपिका पादुकोण द्वारा निभाया गया था. फिल्म की छठी वर्षगांठ के मौके पर 'YJHD' के फैंस नैना के प्रति अपने प्यार को सोशल मीडिया पर अलग तरह से दर्शाते हुए इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दीपिका के फैन पेजेस ने इस दिन को बड़ी ही ख़ूबसूरती से सेलिब्रेट किया हैं. उनके सेलिब्रेशन से यह अंदाजा हो जाता हैं कि दीपिका के सभी किरदारों में नैना का किरदार उनके फैंस के दिल के बेहद करीब हैं. एक फैन पेज ने अपने ट्वीट में यह तक लिखा कि स्कॉलर नैना ही 'YJHD' की हार्ट ऑफ़ फिल्म हैं.
Happy #6YearsOfYJHD thank you team for one of the most enjoyable romcoms that won over audiences and set the box-office on fire and to the heart of the film, our Scholar Naina @deepikapadukone pic.twitter.com/ZWo7OTsOGe
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) May 31, 2019
धर्मा मूवीज ने भी आज अपने ऑफिसियल इंस्टग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक खूबसूरत मेमोरी वीडियो शेयर करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट किया. प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो को कैप्शन दिया कि' The journey of love, friendship & dreams that changed an entire generation for a lifetime. Celebrating #6YearsOfYJHD!
इस अभिनेता को जबरदस्ती राखी ब्रदर बनाया कैटरीना कैफ ने
फिल्म 'YJHD' में दीपिका एक पढ़ने लिखने वाली शांत लड़की थी, जो कम बोलती हैं लेकिन अपने लिए खूबसूरत सपने संजोती हैं. दीपिका के चश्मिश लुक ने फैंस के दिलो में एक अलग ही जगह बनायीं हैं. फिल्म में रणबीर कपूर ने भी बनी का किरदार निभाया था, जो कि बेहद पॉपुलर हुआ था. लेकिन फिल्म में दीपिका का किरदार सदाबहार साबित हुआ.