By  
on  

विकास बहल को यौन उत्पीड़न मामले में मिली क्लीन चिट, 'सुपर 30' के निर्देशक के रूप में मिलेगा क्रेडिट

तत्कालीन कंपनी फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद फिल्म निर्माता विकास बहल को रिलायंस एंटरटेनमेंट की आंतरिक शिकायत समिति से क्लीन चिट मिल गई है. विकास को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है और अब आने वाली फिल्म 'सुपर 30' में क्रेडिट भी दिया जाएगा, जिसका ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होने जा रहा है.

मुंबई मिरर ने बताया कि रिलायंस एंटरटेनमेंट की आंतरिक शिकायत समिति, फैंटम फिल्म्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदार है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कन्फर्म किया है कि विकास को आंतरिक जांच में आरोप मुक्त कर दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी शिकायत करने वाली महिला इंटरनल कमिटी के सामने पेश नहीं हुईं. 

इसके अलावा कमिटी ने शिकायतकर्ता से संबंधित और दूसरे पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की थी. कमिटी ने दोनों से संबंधित डॉक्यूमेंट्स और दोनों के बीच हुई बातचीत को भी अपने रिकॉर्ड में रखा और इसके बाद विकास बहल को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया. 

रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा, “हां, यह सच है कि आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट ने विकास बहल को आरोपों से मुक्त कर दिया है. कमेटी के विकास को क्लीन चिट देने के बाद हमारे पास उन्हें हमारे पास उन्हें सुपर 30 के निर्देशक के रूप में क्रेडिट देनें के अलावा और कई विकल्प नहीं है."

2017 के बाद , 2018 में शिकायतकर्ता ने मीटू आंदोलन के दौरान हफपोस्ट आर्टिकल में निर्देशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को दोहराया. उनके लेख पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने विकास बहल को यौन अपराधी कहा. कंगना रनौत ने भी अपनी फिल्म क्वीन के निर्देशक के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और कहा कि उन्होंने कई बार उन्हें असहज किया. 

Exclusive: ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' में डायरेक्शन के लिए विकास बहल को दिया जा रहा है क्रेडिट?

बहल के खिलाफ सभी शिकायतों और प्रतिक्रियाओं को देखते हुए ऋतिक रोशन, जिन्होंने तब निर्देशक के साथ उनकी फिल्म सुपर 30 में काम किया था, ने ट्विटर पर साझा किया, “मेरे लिए किसी भी व्यक्ति के साथ काम करना असंभव है अगर वो इस तरह के गंभीर कदाचार का दोषी है. मैं दूर हूं और केवल छिटपुट सूचनाओं तक पहुंच है. मैंने सुपर 30 के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वो तथ्यों का जायजा लें और जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाएं. ”

विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयान देकर उनकी छवि खराब करने के लिए मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है.
 

Source: Mumbai Mirror 

Recommended

PeepingMoon Exclusive