By  
on  

रिलीज से पहले फिल्म 'भारत' पर मेकर्स ने चलायी कैंची, जानिए क्या है इसकी वजह

साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भारत' के रिलीज होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सुपरस्टार सलमान खान अपने इस बहुचर्चित प्रोजेक्ट को फिनिशिंग टच देने में लगे हुए हैं. एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के अनुसार फिल्म की फिनिशिंग के दौरान डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने 24 वॉलेंट्री कट्स लगाए हैं. 

फिल्म भारत को पिछले हफ्ते ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा UA सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ हैं. खबर के अनुसार अली ने फिल्म के सीन्स में ये कट्स फिल्म की ओरिजिनल कॉपी सेंसर बोर्ड में सबमिट करने के बाद लगाए हैं. कट्स के पीछे कारण यह बतया जा रहा हैं कि फिल्म का रन टाइम 3 घंटे से भी अधिक हैं. जिसके चलते यह फिल्म जरुरत से ज्यादा लम्बी लग रही थी. 

एक ट्रेड सूत्र के अनुसार फिल्मकेर्स 'भारत' को परफेक्ट टाइमिंग तक ही रखना चाहते थे. लेकिन इसका दूसरा कारण यह भी था कि करीब 3 हफ्ते पहले फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग सलमान के परिवार और खास दोस्तों के लिए की गयी थी. सलमान के पिता सलीम साहब ने फिल्म की तारीफ की थी, पर साथ ही उन्होंने यह सुझाव भी दिया था कि फिल्म का रनिंग टाइम 165 मिनट के अंदर ही रहनी चाहिए.

 

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अली अब्बास जफर ने फिल्म को फिर से एडिट करने का फैसला लिया. उन्होंने फिल्म के तीन गाने 'एथे आ', 'चाशनी' और 'तुरपेया' में जरुरत के अनुसार कट्स लगाए और अब फिल्म का रनिंग टाइम कट्स के बाद 155 मिनट का हो गया हैं.  

 6 साल बाद भी दर्शको के नैनो में बसी हैं फिल्म 'ये जवानी हैं दिवानी' की नैना

न्यूज पोर्टल से इस विषय पर बात करते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म की सही कॉपी सबमिट करने की फाइनल डेडलाइन मिलने से पहले यह बेहतर होगा कि हम वर्क-इन-प्रोग्रेस कॉपी को सबमिट करे ताकि जब सेंसर द्वारा सब कुछ क्लियर कर दिया जाए तब हम फिल्म को फाइनल एडिट कर सके. 
 
सलमान स्टारर फिल्म 'भारत' आगामी 5 जून को रिलीज होगी. फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैकी श्रॉफ अभिनय करते नजर आएंगे.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive