एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'बाला' निरंतर आंतरिक विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने फिल्म बाला के एक्टर और फिल्ममेकर्स पर सेक्शन 420 (cheating) और सेक्शन 406 (breach of trust) के तहत क्रिमिनल कंप्लेन फाइल की हैं. बता दें कि कमल इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में भी फिल्म की टीम के खिलाफ एक केस फाइल कर चुके हैं.
असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्र ने क्लेम किया हैं कि हाई कोर्ट में 19 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान मेकर्स ने कोर्ट के सामने झूठ बोला था. उन्होंने कहा, 'पिछली सुनवाई में मेकर्स ने कहा था फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हैं, फिर वह महज 15 दिनों के अंदर शूट कैसे शुरू कर सकते हैं. इन बातों का यही मतलब हैं कि मेकर्स कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. अब मुझे 10 जून को होने वाली अगली सुनवाई का इंतजार हैं'.
कमल कांत चंद्रा ने आगे कहा, 'मैंने साल 2016 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन में अपनी स्क्रिप्ट को रजिस्टर किया था. जबकि उनकी स्क्रिप्ट 2018 में रजिस्टर की गई है'. जब मिड-डे ने आयुष्मान से इस मुद्दे पर जनना चाहा, तो उनकी कानूनी टीम ने कहा, 'आपके साथ जो भी संवाद किया गया है, उनमे तथ्यों को गलत तरह से पेश किया गया हैं. इससे आगे अभी वह कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते. हमारी स्क्रिप्ट मूल है और जब मामला सामने आएगा तो हम उसे अदालत में दिखाएंगे'.
रिलीज से पहले फिल्म 'भारत' पर मेकर्स ने चलायी कैंची, जानिए क्या है इसकी वजह
फिल्म बाला में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी नजर आएंगी. फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं.
(Source: Mid Day)