2010 में अपने करियर की शुरुआत के बाद से 24 से अधिक हिंदी, तमिल, तेलगु और मलयालम फिल्मों में अभिनय करने के बाद, तापसी ने कॉमिक मैदान में प्रवेश किया है.
तापसी पन्नू ने हाल ही 200 लोगों के सामने 15 मिनट की स्टैंड अप कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया. अपने 15 मिनट के इस शो के दौरान उन्होंने अपने लाइफ के अनुभवों को शो की सामग्री के रूप में पेश किया.
खबर हैं की तापसी को शुरू से ही स्टैंड-अप कॉमेडी में दिलचस्पी रही हैं, आपको बात दें कि तापसी लोकप्रिय इंडो-कैनेडियन कॉमेडियन रसेल पीटर्स के मुंबई शो में सोमवार को अपने मनमर्जियां के सह-कलाकार विक्की कौशल के साथ मौजूद थीं.
इस आयोजन में तारा सुतारिया और नोरा फतेही के साथ जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और शशांक खेतान की धड़क तिकड़ी ने भी शिरकत की. सूत्रों के मुताबिक तापसी ने तीन दिन पहले अपने 15 मिनट के शो की तैयारी शुरू कर दी थी. सूत्र का ये भी कहना था कि अपनी परफॉरमेंस से पहले तापसी घबराई हुई थी, लेकिन उत्साहित भी थी.
‘अड़चने आएंगी मगर महिलाएं चुप ना बैठें’ तापसी पन्नू ने ‘मीटू’ मूवमेंट को लेकर कुछ इस अंदाज़ में महिलाओं का बढ़ाया हौसला
वैसे तापसी आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'गेम ओवर' के प्रोमशन में बिजी है.
Source: Mumbai Mirror