
संजय लीला भंसाली अपनी भतीजी शर्मिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को अपने आने वाले प्रोडक्शन वेंचर 'मलाल' से लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को लेकर पॉजिटिव बज बना हुआ है और पहले गीत 'आइला रे' में मीजान के खास डांस को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. कईयों ने मीजान के डांस के स्टेप्स की तुलना जावेद के गीत 'रॉक एंड रोल' से की.
अब जाहिर तौर पर मिजान के जलवे का सीक्रेट यह है कि उनके डैड जावेद जाफरी भी एक बहुत अच्छे डांसर है और अब पिता-बेटे की जोड़ी का एक वीडियो सामने आया है. जो मीजान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में 'आइला रे' गाने पर मीजान और जावेद जाफरी डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए मीजान ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ''शायद पहली बार मैंने अपने पिता के साथ डांस किया और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं आइला रे !! धन्यवाद बाबा @jaavedjaaferi एक अद्भुत याद के लिए, जो मुझे लगता है कि हर कोई अब हमेशा इसे चेरिश करेगा.''
मीजान जाफरी और शर्मिन सहगल स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Source: Instagram