By  
on  

फिल्म एक्ट्रेस 'माही गिल' पर वेव सीरीज की शूटिंग के दौरान हुआ हमला, सेट पर हुई तोड़फोड़

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल पर वेव सीरीज की शूटिंग के दौरान हमला हुआ है. घटना मुंबई से लगे ठाणे जिले के घोडबंदर इलाक़े की है. जहां एक वेव सीरीज की शूटिंग के दौरान गुंडों ने सेट पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है कि ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेव सीरीज "फिक्सर" की शूटिंग के दौरान चार लोग सेट पर आ धमके और लोगों के साथ मारपीट की. 

असोसिएट प्रोडूसर राजवीर आहूजा ने बताया कि ठाणे शिपयार्ड में शूटिंग के दौरान कुछ गुंडे सेट पर आ धमके और वहां काम कर रहे लोगों पर रॉड और लाठियों से हमला कर दिया.  अचानक हुए इस हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  जिसमें वेव सीरीज के डीओपी संतोष तानडुल्य भी शामिल है. इस दौरान सेट पर देव डी और साहेब बीबी और गैंगस्टर में नज़र आ चुकी माहि गिल भी मौजूद दी. गुंडों ने उसनके साथ भी बदसलूकी करने की कोशिश भी की.  जिन्हें बचाने के आगे बढे संतोष तानडुल्य बुरी तरह घायल हो गए. 

(यह भी पढ़ें: कास्टिंग काउच पर माही गिल बोलीं-'डायरेक्टर ने कहा था,सूट में आओगी तो काम नहीं मिलेगा')

तो वहीं इस घटना को साकेत साहनी का कहना है कि शूटिंग के दौरान कुछ लोग सेट पर आये और कहने लगे कि हमारे पास शूटिंग करने की अनुमति नही है. जबकि न सिर्फ हमारे पास शूटिंग की परमिशन थी बल्कि हम पैसे का भुगतान भी  अग्रिम रूप से कर चुके थे. जिसके बाद उनलोगों ने सेट पर तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया. उन्होंने सेट पर मौजूद महिलाओं के साथ बत्तमीजी की और हमारे डीओपी का हाथ तोड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है  जिसमें सेट पर  मौजूद अपनी आप बीती सुनाते नज़र आ रहे हैं. फिल्म निर्माता तिग्मांसू धुलिया ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

एक्ट्रेस माही गिल ने भी एक वीडियो में बताया कि वे किसी तरह गाड़ी में छिपकर अपनी जान बचाई. फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस हमले की निंदा करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  से तुरंत कार्रवाही करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी से सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए कहा है.

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive