By  
on  

'मैं हमेशा से अपने पिता की इच्छा को पूरा करना चाहता था': रेमो डिसूजा

कोरिओग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा जल्द ही मुंबई स्थित अंधेरी में अपनी पत्नी लिजेल डिसूजा और अपने बिज़नेस पार्टनर क्रुनाल शाह और किरण खाबाद के साथ रेस्टोरेंट खोलेंगे जहां फ़ूड, ड्रिंक्स के साथ म्यूजिक भी होगा. DNA में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रेमो यह रेस्टोरेंट अपने निजी बिज़नेस के लिए नहीं बल्कि अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए खोल रहे हैं. 

रेमो ने इस विषय पर DNA को बताया कि 'मेरे पिता इंडियन एयर फोर्स की मेस में बावर्ची थे. मैं उन्हें प्रतिदिन 500-600 लोगों के लिए खाना बनाते हुए देखता था. वह अक्सर मुझे कोई न कोई पकवान चखाकर  मेरी राय लेते थे. वह रिटायर होने के बाद एक रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे. लेकिन तब मैं उनकी मदद नहीं कर सकता था पर मैं हमेशा से अपने पिता की इच्छा को पूरा करना चाहता था' . 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I LOVE YOU DADDY. you will always be my STAR. HAPPY FATHERS DAY. #MISSYOU

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on

'फिल्म निर्माताओं को लगातार परेशान नहीं किया जा सकता', करणी सेना द्वारा 'आर्टिकल 15' के विरोध पर बोले अनुभव सिन्हा

उन्होंने आगे कहा जब वह क्रुनाल से मिले तो इस बिज़नेस में कदम रखने का उनका सपना साकार हो गया और तब उन्हें लगा कि यह सही समय है जब मैं अपने पिता को कुछ बेहतर डेडिकेट करूं. 

रेस्टोरेंट को लेकर कोरिओग्राफर ने कहा 'इस बिज़नेस में बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है और मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के साथ काम करूंगा, और हर चीज पर नजर रखने की कोशिश करूंगा.

(Source: DNA)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive