By  
on  

'आर्टिकल 15' पर व‍िवाद बढ़ता देख, डायरेक्‍टर अनुभव स‍िन्‍हा ने लिखा ओपन लेटर

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 15' अपनी कहानी के कारण उच्च जातियों के बीच चर्चा का विषय बानी हुई है. बता दें कि ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि उनके समुदाय को नकारात्मक रोशनी में दिखाया गया है. इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर को लेकर करणी सेना ने भी अपना विरोध जारी किया है. बात करें इस फिल्म की कहानी की तो वह आर्टिकल 15 के चारों ओर घूमती है, जो धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान को लेकर किये जाने वाले भेदभाव को रोकती है. 

हालांकि, फिल्म को CBFC द्वारा केवल पांच कट के साथ पारित कर दिया गया है. लेकिन, इसके बावजूद कई हिंदू संगठनों ने सिन्हा और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है. ऐसे में आज सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमे उन्होंने फिल्म 'आर्टिकल 15' से जुड़े विवादों के बारे में बात की है. पोस्ट में सिन्हा ने कहा है कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है, जिसमे ब्राह्मणों को खराब रोशनी में दिखाया जाएगा. फिल्म को उसके ट्रेलर से जज न करें. अगर फिल्म की वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो उन्हों इसके लिए माफ़ी भी मांगी है.

 

(यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' को मिला U / A प्रमाणपत्र, सीबीएफसी ने दृश्यों में लगाए पांच कट)

फिल्म में ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नज़र आएंगे.

'आर्टिकल 15' अनुभव सिन्हा और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा निर्देशित और निर्मित है और 27 जून को रिलीज के लिए तैयार है.

(Source: Twitter/PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive