By  
on  

'द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावती' में वकील का किरदार निभाने पर बोले अंगद बेदी, 'रियल लाइफ कैरेक्टर को निभाना सबसे कठिन काम है'

एक्टर अंगद बेदी ऑल्ट बालाजी के अगले प्रोजेक्ट 'द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावती' में वकील कार्ल जमशेद खंडालवाला का किरदार निभा रहे है. यह वेब शो मॉडर्न इंडिया के शुरूआती जुनूनी अपराधों के एक केस पर आधारित है. अंगद शो में बचाव पक्ष के वकील की भूमिका निभा रहे है. अंगद ने अपने इस किरदार से जुड़े अनुभव को साझा करते हुए कई दिलचस्प बातें बताई हैं. 

अंगद ने कहा कि रियल लाइफ कैरेक्टर को निभाना सबसे कठिन काम है. वह इस शो में अपने से बड़ी उम्र के व्यक्ति का किरदार निभा रहें है. उनका किरदार एक ऐसे वकील का है जो अपने पूरे करियर में कभी नहीं हारा. इस किरदार को समझने के लिए अंगद घंटो तक इस पर अध्ययन करते रहते है. उन्होंने खुद को पूरी तरह किरदार में ढालने के लिए 1950 के दौर के कानूनों की जानकारी भी ली है. 

अंगद इससे पहले भी कोर्ट रूम ड्रामा 'पिंक' का हिस्सा रहे हैं. एक्टर ने स्वीकार करते हुए कहा की इस किरदार की प्रेरणा उन्होंने अमिताभ बच्चन से ली है.  उन्होंने कहा, 'शूटिंग के दौरान, मैं बच्चन सर को बहुत प्यार से देखता था. इसलिए, मैंने उनके एक्ट(वकील) से प्रेरणा ली और इसे मैंने मेरे कार्ल एक्ट के लिए चैनलाइज़ किया है.

भारत-इंग्लैंड मैच पर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, कहा पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी की भारत की जीत की प्राथना

अंगद का अपकमिंग वेब शो 'द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावती', 1959 में भारतीय अदालत के एक मामले को दर्शाएगा. जहां नौसेना कमांडर, कमांडर कावासा मानेकशॉ नानावती पर उनकी पत्नी के प्रेमी प्रेम अहूजा की हत्या के लिए मुकदमा चलाया गया था. 

शो का ट्रेलर कल 30 जून को रिलीज़ किया गया है. लेकिन शो के रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई हैं. शो में अंगद के साथ मानव कौल, सौरभ शुक्ला, एली अवराम और सुमित व्यास मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. 

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive