By  
on  

MenToo: करण ओबेरॉय ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'रिश्तों का व्यापार' के जरिये सुनाई अपनी कठिन आपबीती

सिंगर-एक्टर करण ओबेरॉय को मुंबई पुलिस ने 6 मई 2019 को महिला के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में केस को झूठा पाते हुए कोर्ट ने एक्टर को बेल पर रिहा कर दिया था. तब से करण ने अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर इस मुद्दे को मुखरता से उठाया और वह MenToo आंदोलन के पोस्टर बॉय के रूप में उभरे. अब, उन्होंने 'रिश्तों का व्यापार' नामक एक सिंगल म्यूजिक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने कठिन दौर के अनुभव को साझा किया है.

यह सॉन्ग खुद करण द्वारा गाया और लिखा गया है. यह गीत सुंदर और दिलकश भी है. ट्रैक की खास बात यह है कि सॉन्ग को इतने सुर और तल्लीनता के साथ तैयार किया है कि कोई भी इस ट्रैक को सुनने के लिए आकर्षित हो जाए. वीडियो में सॉन्ग के साथ MenToo आंदोलन और पुरुषो के साथ होने वाले अन्याय को भी मुखरता से प्रस्तुत किया गया है. 

Exclusive: ‘जब मुझे खबर मिली तो मेरी आंखों में आंसू थे’ करण ओबेरॉय को रेप केस में बेल मिलने के बाद पूजा बेदी ने व्यक्त की खुशी

करण पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को मुंबई पुलिस ने बीते 17 जून को गिरफ्तार कर लिया था. महिला पर आरोप है कि उसने करण के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई और 25 मई 2019 को खुद पर झूठा हमला करवाया.

करण ने 'स्वाभिमान', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'साया' जैसे टीवी शो में काम किया है. करण सिंगर और एक्टर होने के साथ-साथ मॉडल भी रह चुके है.

(Source: Youtube/With inputs from IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive