एक्टर आदित्य पंचोली ने डिंडोशी सेशन कोर्ट में खुद पर लगे एक्ट्रेस से रेप के मामले में जमानत याचिका दायर की है. जिसकी सुनवाई मंगलवार के दिन की जानी है. बता दें कि पिछले दिनों वर्सोवा पुलिस ने आदित्य के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रेप करने को लेकर एफआईआर दर्ज की थी.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने इस मामले पर कहा है, "आदित्य पर 7 धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। आदित्य पर आईपीसी की धारा 376 दुष्कर्म, 328 विषाक्त पदार्थ से नुकसान पहुंचाना, धारा 384 जबरदस्ती, धारा 341 क्रूरता, धारा 342 बंधक बनाने के लिए, धारा 323 चोट पहुंचाना और धारा 506 धमकी देने के लिए इन धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है."
(यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : एक्ट्रेस का आदित्य पंचोली पर गंभीर आरोप, अपने बयान में कहा चार साल तक नशा देकर मेरा रेप किया)
एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर आदित्य ने पीछे दिनों कहा था, "हां, एफआईआर की पुष्टि हो गई है, यह मुझे पता है और अब जांच का पालन होगा" यह पूछे जाने पर कि वो अब आगे क्या करेंगे तो उन्होंने कहा " जांच हो जाने के बाद यह पता चलेगा कि बलात्कार 13-14 साल पहले हुआ था या नहीं, लेकिन यह सब कुछ पहले से प्लान था. जांच के बाद, सभी को सच्चाई पता चलेगी.” जबरन वसूली मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं जबरन वसूली के आरोपों से अवगत नहीं हूं."
(Source: Mid Day)