बॉलीवुड में 'दंगल गर्ल' के नाम से जाने जानें वाली जायरा वसीम ने इन दिनों सुर्ख़ियों में बानी हुई हैं. इसकी वजह उनकी आने वाली फिल्म नहीं बल्कि बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला है.
जायरा वसीम ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए अपना पक्ष साफ़ करते हुए लिखा है, 'मैं यह साफ कर देना चाहती हैं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया एकाउंट हैक नहीं हुआ है और इसको निजी तौर पर मैं हैंडल कर रही हूं. इसलिए अनुरोध है कि किसी भी अन्य तरह के दावे पर यकीन करने और शेयर करने से बचें.'
This to clarify that none of my social media accounts were or are hacked and are being handled by me personally. Kindly refrain from believing or sharing claims that state otherwise! Thanks.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) July 1, 2019
(यह भी पढ़ें: जायरा के बॉलीवुड छोड़ने पर रवीना हुई नाराज, 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी भी हुए दुखी)
आपको बता दें कि एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस रविवार ये ऐलान करते हुए सभी को चकित कर दिया कि उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने का फैसला लिया है. जायरा वसीम ने अपने इस पोस्ट में बताया कि 5 साल पहले उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था, उस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी थी. इस इंडस्ट्री के कारण ही उन्हें पहचान मिली इससे वो काफी ज्यादा खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. लेकिन जायरा का मानना है कि एक्ट्रेस बनने की वजह से वो अपने इस्लाम धर्म से दूर होती जा रही हैं.
5 years ago I made a decision that changed my life and today I’m making another one that’ll change my life again and this time for the better Insha’Allah! :) https://t.co/ejgKdViGmD
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 30, 2019
बात करें फिल्मों की तो दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी सुपरहिट फ़िल्में करने के बाद एक्ट्रेस जल्द अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में जायरा के साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी साथ नजर आने वाली हैं.
(Source: Twitter)