बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खास तरह की फिल्मों के लिए जाने जानें वाले एक्टर आयुष्मान खुराना की हालही में रिलीज हुई इनवेस्टिगेटिव ड्रामा 'आर्टिकल 15' अपनी कमाल की स्टोरीलाइन की वजह से दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. ऐसे में एक्टर जो अपनी अगली फिल्म 'बाला' की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में कर रहे हैं, उन्होंने अपनी पूरी टीम को 'आर्टिकल 15' दिखाई.
आयुष्मान खुराना जो लखनऊ में 'बाला' की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने इस सोमवार के दिन शूट रैप होने के बाद पूरी टीम को होटल के बगल में मौजूद एक थिएटर में 'आर्टिकल 15' दिखाई. लखनऊ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "आयुष्मान ने अपनी पूरी टीम के साथ 'बाला' के डायरेक्टर अमर कौशिक को भी 'आर्टिकल 15' देखने के लिए शमिल किया. दरअसल, एक्टर का क्रू उनसे इस फिल्म को दिखाने की मांग कर रहा था और इस तरह से एक्टर ने अचानक से सभी को फिल्म दिखाने का प्लान बनाया. फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग देख बाला की पूरी टीम उनकी दीवानी हो गयी. वहीं, थिएटर में टीम के साथ फिल्म देखने पहुंचे आयुष्मान ने अपना हुलिया बदल कर फिल्म देखा, ताकी कोई उन्हें पहचान न सके. ऐसे में फिल्म शुरू होने पर एक्टर ने थिएटर में एंट्री की थी और खत्म होते ही निकाल गए थे, ताकी भीड़ से बचा जा सके."
(यह भी पढ़ें: ‘बाला’ साहित्यिक चोरी: असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा शिकायत दर्ज होने पर आयुष्मान खुराना और टीम को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया)
फिल्म देखने के बाद 'बाला' के डायरेक्टर ने अपने लीड एक्टर की शानदार एक्टिंग की तसरीफ करते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा, "आर्टिकल 15 भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यह उस तरह की फिल्म है जो मैं चाहता हूं कि मैं बनाऊ और मुझे उम्मीद है कि मैं किसी दिन इस स्तर का मुकाबला कर सकता हूं. इस तरह से आपको थ्रिलर बनाना चाहिए !! हमें यह रत्न देने के लिए अनुभव सिन्हा को सलाम. शानदार साउंड डिजाइन और क्रिस्प एडिटिंग फिल्म को दूसरे स्तर पर ले जाती है. और आयुष्मान खुराना, मतलाब क्या है.... लकी की तुम बाला का हिस्सा हो."
Article 15 is one of the finest piece of art from Indian cinema. This is the kind of film that I wish I had made and hope I can match this level some day. This is how you should make a thriller!! Hats off @anubhavsinha for giving us this gem.
— Amar Kaushik (@amarkaushik) July 1, 2019
cont...fantastic sound design and crisp editing take the film to another level. And....what a stellar performance from @ayushmannk , matlab Kya kiya hai.... lucky to have you in my next film. Manoj pahwa @Mdzeeshanayyub bhai. Kya baat.
— Amar Kaushik (@amarkaushik) July 1, 2019
बात करें 'बाला' की तो इसमें आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी नजर आएंगी. फिल्म को अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं.
(Source: Deccan Chronicle/ Twitter)