By  
on  

रितिक रोशन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने की बात पर Cult.Fit ने पीपिंगमून के ट्वीट पर दिया जवाब

हैदराबाद पुलिस ने बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कल्ट.फिट (Cult.Fit) के ब्रांड एंबेसडर रितिक के अलावा 3 और लोगो पर जिम के उपयोगकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद पीपिंगमून.कॉम के ट्वीट का जवाब देते हुए कल्ट.फिट ने अपनी बात रखी है.

अपने ट्वीट में कल्ट.फिट ने लिखा है "हम अपने ग्राहकों की सेहत और सुरक्षा के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की आवश्यकता के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी रखते हैं. हमारे ग्राहक मिस्टर शशी ने हमारे स्टाफ के साथ अनुचित तरीके से गुस्सा किया, जिसकी वजह से हमें मजबूरन उनपर एक्शन लेना पड़ा."

अपने दूसरे ट्वीट में कंपनी ने लिखा है, " पुलिस की यह शिकायत हमारे खिलाफ झूठे तरीके से दर्ज की गई है, जबकि गलत तरीके से हमारे सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर, रितिक रोशन को इसमें घसीटा गया है. हम नियत प्रक्रिया के अनुसार अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और उपचारात्मक कार्रवाई का मूल्यांकन कर रहे हैं." 

(यह भी पढ़ें: Exclusive: मेरे और रितिक के बीच क्या हुआ यह अब बीती हुई बात है, मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहती: कंगना रनौत)

बात करें इस मामले की तो साइबर सिटी पुलिस कमिश्नरेट के तहत केपीएचबी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने बुधवार को एक्टर और तीन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इंस्पेक्टर के.लक्ष्मी नारायण के अनुसार, एक व्यक्ति जिसने खुद को केपीएचबी फेज 3 के कल्ट फिटनेस सेंटर में उपयोगकर्ता के रूप में अपना रेगिस्ट्रशन किया था. ऐसे में अब उसकी यह शिकायत है कि कंपनी डेली वर्क आउट सेशन के अपने वादे को निभाने में विफल रही है. शशिकांत, जिन्होंने पिछले महीने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, ने आरोप लगाया कि उन्हें जिम के लिए स्लॉट नहीं अलॉट किया गया था, हालांकि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में 17,490 रुपये का भुगतान किया था.

आपको बता दें कि जिम एक साल के लिए 17,490 रुपये से 36,400 रुपये में वजन घटाने के पैकेज की पेशकश कर रहा था. ऐसे में शशिकांत ने सेंटर के लॉन्च के समय दी गई छूट का लाभ उठाया. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं.

(Source: Twitter)

Author

Recommended