आइकोनिक फिल्मों में से एक मानी जाने वाली फिल्म 'द लायन किंग' कल सभी जगहों पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में सफल रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने मुफासा और बेटे आर्यन खान ने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज से सजाया है. ऐसे में फिल्म ने अपने फर्स्ट डे शो में 10 करोड़ से अधिक का कलेक्शन अपने नाम किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने अपने फर्स्ट डे शो में ग्रॉस 13.17 करोड़ की कमाई की है.
#TheLionKing roars... Opens in double digits on Day 1... Trends better than #SpiderManFarFromHome [Day 1: ₹ 10.05 cr]... Biz will witness an upturn on Day 2 and 3, when kids and families throng cineplexes... Fri ₹ 11.06 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 13.17 cr. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019
(यह भी पढ़ें: 'द लायन किंग' में नहीं पसंद आई पाक एक्टर शान शाहिद को शाहरुख खान की डबिंग, मजाक उड़ाने पर हुए ट्रोल)
इसके अलावा फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने भी ट्विटर कर फिल्म के कलेक्शन पर अपनी जाहिर की है.
#TheLionKing @disneylionking collected ₹10 Cr.on Day1 #India
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) July 19, 2019
2 घंटे से भी छोटी इस फिल्म को आप इंटरवल के बिना भी देख सकते हैं. फिल्म में शाहरुख और आर्यन की शानदार आवाज के अलावा म्युज़िक की बात की जाए तो अरमान मालिक और सुनिधि चौहान की आवाज भी कहानी में गानों के माध्यम से ब्लेंड हो जाती है. बैकग्राउंड स्कोर और गाना 'हकूना मटाटा' भी काफी इम्प्रेसिव है. 'सबकुछ एक तरह और यह बात एक तरफ कि, 'द लायन किंग' किसी भी तरीके से डब नहीं लगती, यह एक ओरिजिनल फिल्म का फील देती है और इसका श्रेय इस फिल्म से जुड़े हर इंसान को जाता है.
(Source: Twitter)